मथुरा: लॉकडाउन में गरीब असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में समाजसेवी संस्थाएं, साधु संत और स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में आरएसएस ने गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को राशन वितरित किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा लगातार गरीब एवं असहाय वर्ग के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में आज राधा निवास स्थित अस्पताल में 2 दर्जन से अधिक गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के परिवारों को राशन वितरण किया गया. वहीं गोरा नगर कॉलोनी जैसी मलिन बस्ती के जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बारी-बारी से सबको राशन वितरित किया गया.
जिले में अब तक 2000 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण करने के साथ ही लगातार भोजन के पैकेट भी वितरितकिए जा रहे हैं. आगे भी यह सेवा का क्रम जारी रहेगा.