मथुरा: कोसीकलां थाना क्षेत्र के दस बीसा गांव के पास सिंडिकेट बैंक के कैशियर से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार तीन बदमाश तमंचा दिखाकर 3.60 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीमें लगा दी हैं.
कोसीकलां थाना क्षेत्र के दस बीसा गांव के पास सिंडीकेट बैंक के कैशियर मदन मोहन गांव में जाकर लोगों को पैसे दिया करते हैं. सिंडिकेट बैंक से मदन मोहन मगंलवार को 3 लाख 60 हजार रुपए लेकर बाइक से अपने गांव के लिए निकले. कुछ दूर तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर मदन मोहन से रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कोसीकलां इलाके में सिंडिकेट बैंक कैशियर से 3 लाख 60 हजार की लूट की गई है. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही लूट की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.