मथुराः कान्हा की नगरी में भी लोग अब रोडवेज बस में सीट की बुकिंग आनलाइन कर सकेंगे. मथुरावासियों को नए बस अड्डे से अपने गंतव्य को रवाना होने वाली एसी बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है.
नए स्टैंड पर होगी ऑनलाइन बुकिंग
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा मथुरा के नए बस स्टैंड पर व्यवस्था की गई है. अब जनपद वासी नए बस स्टैंड से रवाना होने वाली एसी बस की सीट ऑनलाइन बुक करा सकेंगे. इससे लोग अपनी मनचाही सीट को पूर्व में ही बुक करा कर निश्चिंत हो सकेंगे. जो एसी बसें ऑनलाइन शो होंगी उन बसों में यात्री अपनी बुकिंग करा सकेंगे.
ऑनलाइन शो करने वाली एसी बसों की होगी बुकिंग
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज नरेश गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग हमने भूतेश्वर बस स्टैंड पर प्रारंभ कर दी गई है. ऑनलाइन का सारा सेटअप बस स्टैंड पर किया गया है. जो भी हमारी एसी बसें ऑनलाइन शो करेंगी, उन बसों में सीट की बुकिंग बस स्टैंड से ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी. इससे लोगों को काफी राहत प्रदान होगी. लोग ऑनलाइन ही अपने गंतव्य जाने के लिए अपनी बस की सीट बुक करा सकेंगे. जिससे उन्हें सुविधा के साथ समय बचत का भी लाभ मिल पाएगा.