मथुराः जनपद के तहत दिल्ली आगरा हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसा स्कूल जा रहे 7 साल के श्रेष्ठ के लिए काल बन गया. रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नरसी पुरम कॉलोनी का रहने वाला श्रेष्ठ अपने दादा के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर स्कूल जा रहा था. दिल्ली आगरा हाईवे पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दादा पोते को रौंद दिया, जिसके चलते श्रेष्ठ की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दादा गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घायल दादा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे की चपेट में आकर जहां श्रेष्ठ की मौत हो गई वहीं उसके दादा घायल हो गए. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
यह भी पढ़ें- अमीन को बंधक बनाने के आरोप में 5 गिरफ्तार
हादसे में लापरवाही की बात करते हुए गुस्साए लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. बमुश्किल पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं पुलिस ने घायल दादा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए चालक को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप