मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाली गांव के नजदीक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां 25 वर्षीय एक युवक घर से बाजार के लिए जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने उसे रौंद दिया. उपचार के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद बोलेरो चालक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग निकला. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंः पुलिसकर्मियों पर लगा युवक की हत्या का आरोप, कार्रवाई की मांग
ये है पूरा मामला
गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला छौंकरवास का रहने वाला 25 वर्षीय अशोक कुमार अपने घर से बाजार सामान लेने के लिए जा रहा था. वह पाली गांव के नजदीक पहुंचा तो एक बोलेरो गाड़ी ने उसे रौंद दिया. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाकाई पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.