मथुरा: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आरएलडी कार्यकर्ताओं ने शहर के भूतेश्वर चौराहे पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 17 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज आसमान छू रहे हैं. वहीं इस दौरान आरएलडी कर्यकर्ताओं ने चार पहिया वाहन को रस्सी से खींचकर विरोध जताया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आरएलडी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को शहर के भूतेश्वर चौराहे पर आरएलडी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चार पहिया वाहन को रस्सी से खींचकर नाराजगी जताई. कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीजल के बढ़ते दामों से किसान बेहाल हैं. अगर ट्रैक्टर में डीजल नहीं रहेगा तो किसानों की खेती कहां से होगी.
दाम बढ़ने से किसान परेशान
समता फाउंडेशन संस्था के जिलाध्यक्ष लोकेश राही ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. कम से कम देसी घी और डालडा में कुछ तो फर्क होना चाहिए. डीजल के बढ़ते दामों के चलते आम आदमी की कमर टूटने लगी है.
केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
आरएलडी कार्यकर्ता ताराशंकर गोस्वामी ने कहा कि योगी और मोदी की सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है. पिछले 17 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि 'सबका साथ-सबका विकास' होगा, लेकिन महंगाई क्यों बढ़ रही है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं.