मथुरा: जिले में किसी मामले को लेकर रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ग्रामीणों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाए. उनका कहना है कि पुलिस पैसों और राजनीतिक दबाव में गलत काम कर रही है.
जानिए पूरा मामला
मामला मगोर्रा थाना क्षेत्र का है. गांव नगरी में एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में कूद गई थी. जिसके बाद गांव की ही महिलाओं ने बमुश्किल कुएं से युवती को बाहर निकाला. जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन युवती के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले युवक हरपाल पर युवती को कुएं में धक्का देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों को मंजूरी, बिन्दुवार पढ़ें
वहीं, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह का कहना है कि युवती अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई थी. जिसके बाद जब वह लौटकर आई तो गांव के ही रहने वाले युवक हरपाल ने युवती को गांव तक छोड़ दिया, लेकिन युवती के मन में कुछ आया जिसके चलते वह कुएं में कूद गई. युवती के परिजनों ने युवती की मदद करने वाले हरपाल के नाम शिकायत कर दी.
इस मामले में पुलिस बिना सोचे समझे ना समझी में कार्रवाई कर रही है. पुलिस पैसों के और राजनीतिक दबाव के चलते कार्य कर रही है. हमारी ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गई है कि वह जांच कर उचित कार्रवाई करें.