ETV Bharat / state

Encounter in Mathura : रिकवरी के लिए लेकर गई पुलिस के ऊपर बदमाश ने बोला हमला - Encounter in Mathura

मथुरा में पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस बदमाश को गिरफ्तार करके रिकवरी के लिए ले गई थी, जहां उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

etv bharat
मथुरा में पुलिस
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 10:52 AM IST

मथुराः राया व सुरीर थाना पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश शिशुपाल घायल हो गया. घायल बदमाश को ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि वह बदमाश को रिकवरी के लिए लेकर गई थी, जहां उसने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया.

दरअसल, 3 जनवरी 2022 को सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत 1,65,000 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश शिशुपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे गिरफ्तार कर पुलिस घटना में प्रयुक्त असलहा और लूटे हुए कैश की बरामदगी के लिए मौके पर लेकर पहुंची थी. इसी दौरान बदमाश ने छुपाए हुए अल्लाह से पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि राया थाना पुलिस व सुरीर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाश शिशुपाल को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उसे घटना में प्रयुक्त रिकवरी के लिए मांट रोड पर ले गई. आरोपी में पुलिस को बताया था कि उसने यहीं पुलिया के पास अपना तमंचा और लूटा कैश के छुपा रखा है.

पुलिस आरोपी को वहां लेकर के गई, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायर की, जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी है. आरोपी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. मौके से एक तमंचा दो खोका कारतूस और 12,500 बरामद किए गए हैं. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मथुराः राया व सुरीर थाना पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश शिशुपाल घायल हो गया. घायल बदमाश को ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि वह बदमाश को रिकवरी के लिए लेकर गई थी, जहां उसने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया.

दरअसल, 3 जनवरी 2022 को सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत 1,65,000 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश शिशुपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे गिरफ्तार कर पुलिस घटना में प्रयुक्त असलहा और लूटे हुए कैश की बरामदगी के लिए मौके पर लेकर पहुंची थी. इसी दौरान बदमाश ने छुपाए हुए अल्लाह से पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि राया थाना पुलिस व सुरीर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाश शिशुपाल को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उसे घटना में प्रयुक्त रिकवरी के लिए मांट रोड पर ले गई. आरोपी में पुलिस को बताया था कि उसने यहीं पुलिया के पास अपना तमंचा और लूटा कैश के छुपा रखा है.

पुलिस आरोपी को वहां लेकर के गई, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायर की, जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी है. आरोपी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. मौके से एक तमंचा दो खोका कारतूस और 12,500 बरामद किए गए हैं. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.