मथुरा: जिले में शनिवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की राजस्व एवं तकनीकी कार्यों की समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शामिल हुए. बैठक के दौरान अब तक किए गए 1350 करोड़ रुपये के कार्यों की जानकारी दी गई. साथ ही साथ अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच संवाद स्थापित कराया गया.
श्रीकांत शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि गर्मी से पूर्व ही चल रहे सभी कार्यों को पूर्ण कराते हुए उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराई जाए. गलत बिल निर्गत करने वाली कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उपभोक्ताओं को समय से बिल उपलब्ध कराए जाए.
ये भी पढ़ें- अयोध्या: 25 मार्च को रामलला के अस्थाई मंदिर में सीएम योगी करेंगे पूजा-अर्चना
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार के पास बिजली पर्याप्त है. ऐसे में उपभोक्ताओं को बिजली मिलनी चाहिए, जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी में कोई कठिनाई न हो. समय से सही बिल उपभोक्ताओं को मिले. यह हमारे अधिकारी सुनिश्चित करें. किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.