मथुरा: सत्ता के नशे में चूर होकर पुलिस कर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाली मथुरा बीजेपी जिला अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दो अज्ञात के नाम भी इसमें शामिल है.
24 जनवरी की रात बीजेपी जिला अध्यक्ष मधु शर्मा अपने पति और कार्यकर्ताओं के साथ वृंदावन से मथुरा लौट रही थी तभी मथुरा वृंदावन रोड पर सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉक्टर दीपेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद पुलिस चौकी इंचार्ज ने जिलाध्यक्ष की गाड़ी चेकिंग कराने के लिए निवेदन किया. गाड़ी की चेकिंग का नाम सुनते ही बीजेपी जिला अध्यक्ष मधु शर्मा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. जिला अध्यक्ष मधु शर्मा और उनके पति द्वारा पुलिसकर्मियों से बदतमीजी और चौकी इंचार्ज की वर्दी उतरवाने की धमकी दी गई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये भी पढ़ेंः राजनीति के ये राज परिवार ...फल-फूल रही नई पीढ़ी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि बीते दिनों जिला अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने की बात कही जा रही थी. मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: भाजपा ने जारी की 91 प्रत्याशियों की सूची, देखें लिस्ट