मथुरा : 6 दिसंबर 1992 अयोध्या बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर परिसर समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंगलवार की शाम को सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और धर्मशाला में चेकिंग अभियान चलाया. बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस-पीएसी टीम के साथ कमांडो भी मौजूद रहे. मंदिर के आसपास आने-जाने वाले सभी रास्तों पर विशेष निगरानी की जा रही है. बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं की भी चेकिंग की जा रही है.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम : 6 दिसंबर 1992 अयोध्या बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मंदिर के आसपास बने होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और धर्मशालाओं पर मंगलवार की देर शाम सुरक्षा एजेंसियों ने चेकिंग अभियान चलाया. दूर-दराज से आ रहे श्रद्धालुओं के पहचान पत्र चेक किए. डींग गेट पुलिस चौकी पर आला अफसर कैंप कर रहे हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर की सुरक्षा में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ पीएसी भी तैनात की गई है. शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
ड्रोन कैमरे से निगरानी : 6 दिसंबर को लेकर जिला प्रशासन ने मथुरा में हाईअलर्ट जारी कर दिया है. मिश्रित आबादी इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. पुलिस बल के साथ शहर के डींग गेट, दरेसी रोड पर ड्रोन कैमरे से पल-पल की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू करने के आदेश कर दिए गए हैं. सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है
शहर के प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग : श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर पहुंचने के लिए प्रमुख चौराहों पर जिला प्रशासन में बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. मंदिर परिसर के गेट नंबर 1, 2, 3 पर आवाजाही करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की सघनता से चेकिंग की जा रही है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति संगठन द्वारा मंदिर परिसर में दीपदान के ऐलान के बाद जिला प्रशासन ने छह कार्यकर्ता-पदाधिकारियों को नजरबंद किया है. 10 से अधिक लोगों को पाबंद किया गया है. मथुरा शांतिप्रिय और सौहार्द की नगरी है. यहां कभी किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ. जिला प्रशासन ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. क्षेत्राधिकारी मंदिर परिसर नीलेश मिश्रा ने बताया कि अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है. अन्य जनपदों से देर रात तक पुलिस बल मथुरा पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें : भिखारी लाओ, 1000 रुपए इनाम पाओ! बनारस में कारोबार करेंगे भीख मांगने वाले, भिखारियों से मुक्त होगा शहर