मथुरा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2020 पेश किया. इसमें किसानों को सौगात देते हुए किसानों की आमदनी दोगनी करने को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं. कान्हा की नगरी में किसानों ने मोदी सरकार के इस बजट को बहुत अच्छा बताया. किसानों का कहना है कि हमारी आमदनी को दोगुनी करने के लिए आज किसानों के हित की बात की गई है.
बजट को लेकर किसानों की राय
- आज आए देश के बजट को लेकर ईटीवी भारत ने किसानों से खास बातचीत की.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में आम बजट 2020 पेश किया.
- बजट को लेकर किसान खुश हैं और मोदी सरकार के बजट को अच्छा बताया.
- बजट में किसानों की आमदनी दोगनी करने को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं.
- कई किसानों ने इस बजट को अपने हित में बताया है.
मोदी सरकार ने किसानों के लिए अच्छा बजट पेश किया है. किसानों की आमदनी दोगनी हो, इसके लिए कई योजनाएं दी गई हैं. बजट बहुत ही अच्छा है, मछली पालन, दूध प्रोत्साहन करने के लिए किसानों के हित की बात की गई है. इस मामले में मोदी सरकार को 10 में 10 नंबर देने चाहिए.
-रवि सिंह, किसानकिसानों के लिए मोदी सरकार ने बजट पेश किया है. किसानों के हित के लिए जो वादे किए गए हैं, उससे किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. किसानों को फायदा होगा, धरातल पर किसानों को लाभ मिलेगा, निश्चित तौर पर किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. अगर कमीशन खोरों को कमीशन मिला तो किसानों को नुकसान होगा. इसलिए कमीशन खोरी खत्म करनी जरूरी है.
-भगवान सिंह, किसानमोदी सरकार ने किसानों के हित की बात की है. अगर अधिकारी सही समय पर सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर पर उतारते हैं तो निश्चित तौर पर किसानों को उसका लाभ मिलेगा.
-रूपेश, किसान