ETV Bharat / state

नया रंगजी मंदिर के ब्रह्मोत्सव में निकाली गई रथ यात्रा - brahmotsavam mathura

मथुरा के वृंदावन में नया रंगजी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध बुर्जा मार्ग स्थित श्री राधा माधव दिव्य देश में ब्रह्मोत्सव चल रहा है. इसके अंतर्गत बुधवार को ठाकुर राधा माधव ने रथ में विराजमान होकर नगर में भ्रमण किया.

रथ यात्रा
रथ यात्रा
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 2:34 PM IST

मथुरा : वृंदावन में नया रंगजी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध बुर्जा मार्ग स्थित श्री राधा माधव दिव्य देश में ब्रह्मोत्सव चल रहा है. इसके अंतर्गत बुधवार को ठाकुर राधा माधव ने रथ में विराजमान होकर नगर में भ्रमण किया. मंदिर प्रांगण से शुरू हुई रथ यात्रा चैतन्य बिहार, इस्कॉन मंदिर, फोगला आश्रम, विद्यापीठ आदि क्षेत्र से भ्रमण करती हुई मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. शोभायात्रा में यह दक्षिण भारतीय संस्कृति के विद्वान रथ के आगे-आगे मंत्रों का उच्चारण करते चल रहे थे. साथ ही दक्षिण शैली के वाद्य यंत्रों की धुन के संग भजन गाये जा रहे थे. वहीं, महिला भक्त धार्मिक धुनों पर नृत्य करती हुई रथ यात्रा का आनंद लेती हुई चल रही थी.

सेवायत वेदव्यास आचार्य ने जानकारी दी

सेवायत वेद व्यास आचार्य ने बताया कि अभी मंदिर में 15 साल के ब्रह्मोत्सव चल रहे हैं. प्रतिष्ठा होकर 15 साल पूरे हुए हैं. इस ब्रह्मोत्सव में पहले दिन ध्वजारोहण हुआ. दूसरे दिन रात को बारात और उसके बाद कल्याण उत्सव हुआ. इसके बाद अब भगवान पूरे वृंदावन के भ्रमण पर निकले हैं. उसके बाद यमुना जी का स्नान करेंगे. यह ब्रह्मोत्सवम यात्रा परिक्रमा मार्ग होती हुई ललिता आश्रम अंग्रेज मंदिर और आगे के लिए जाएगी. उसके बाद भ्रमण यात्रा पुनः वापस यहीं पर आकर संपन्न होगी. उसके बाद आगे की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी.

देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे

वृंदावन में स्थित नया रंगजी मंदिर में आयोजित ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं. ब्रह्मोत्सव के दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा नए-नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसको लेकर भक्त भी खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं.

मथुरा : वृंदावन में नया रंगजी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध बुर्जा मार्ग स्थित श्री राधा माधव दिव्य देश में ब्रह्मोत्सव चल रहा है. इसके अंतर्गत बुधवार को ठाकुर राधा माधव ने रथ में विराजमान होकर नगर में भ्रमण किया. मंदिर प्रांगण से शुरू हुई रथ यात्रा चैतन्य बिहार, इस्कॉन मंदिर, फोगला आश्रम, विद्यापीठ आदि क्षेत्र से भ्रमण करती हुई मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. शोभायात्रा में यह दक्षिण भारतीय संस्कृति के विद्वान रथ के आगे-आगे मंत्रों का उच्चारण करते चल रहे थे. साथ ही दक्षिण शैली के वाद्य यंत्रों की धुन के संग भजन गाये जा रहे थे. वहीं, महिला भक्त धार्मिक धुनों पर नृत्य करती हुई रथ यात्रा का आनंद लेती हुई चल रही थी.

सेवायत वेदव्यास आचार्य ने जानकारी दी

सेवायत वेद व्यास आचार्य ने बताया कि अभी मंदिर में 15 साल के ब्रह्मोत्सव चल रहे हैं. प्रतिष्ठा होकर 15 साल पूरे हुए हैं. इस ब्रह्मोत्सव में पहले दिन ध्वजारोहण हुआ. दूसरे दिन रात को बारात और उसके बाद कल्याण उत्सव हुआ. इसके बाद अब भगवान पूरे वृंदावन के भ्रमण पर निकले हैं. उसके बाद यमुना जी का स्नान करेंगे. यह ब्रह्मोत्सवम यात्रा परिक्रमा मार्ग होती हुई ललिता आश्रम अंग्रेज मंदिर और आगे के लिए जाएगी. उसके बाद भ्रमण यात्रा पुनः वापस यहीं पर आकर संपन्न होगी. उसके बाद आगे की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी.

देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे

वृंदावन में स्थित नया रंगजी मंदिर में आयोजित ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं. ब्रह्मोत्सव के दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा नए-नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसको लेकर भक्त भी खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.