मथुरा: पिछले दिनों हाथरस में आरएलडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज को लेकर शुक्रवार को जनपद में आरएलडी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. पुतला फूंकने के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोक हुईं. इस दौरान आरएलडी पार्टी ने एलान किया कि 12 अक्टूबर को नौहझील कस्बे में महापंचायत होगी और यमुना एक्सप्रेस-वे को जाम किया जाएगा.
जनपद के नोहझील थाना क्षेत्र के बाजना कस्बे में सुबह काफी संख्या में आरएलडी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. आरएलडी कार्यकर्ताओं ने बाजना चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. पुतला फूंकने के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद आरएलडी कार्यकर्ताओं ने एलान किया कि 12 अक्टूबर को किसानों की महापंचायत होगी. साथ ही मांग पूरी न होने पर यमुना एक्सप्रेस-वे को भी जाम किया जाएगा.
आरएलडी कार्यकर्ता योगेश नोहवार ने बताया कि पिछले दिनों हाथरस में पीड़ित परिवार के घर सांत्वना देने पहुंचे आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर जिला प्रशासन ने लाठीचार्ज किया था. इसकी हम निंदा करते हैं. किसान विरोधी सरकार हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.