मथुरा: हाथरस में रविवार को आरएलडी नेता जयंत चौधरी और कार्यकर्ताओं के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज की घटना को लेकर सोमवार को जनपद के नोहझील थाने का घेराव किया गया. साथ ही कस्बे में आरएलडी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम योगी का पुतला भी जलाया. किसान नेता ने कहा कि किसान विरोधी सरकार बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो सरकार किसानों के ऊपर लाठीचार्ज करेगी, उसका अंत निश्चित है.
हाथरस प्रकरण को लेकर आरएलडी नेता जयंत चौधरी कार्यकर्ताओं को लेकर रविवार को हाथरस पहुंचे थे. जिला प्रशासन ने भीड़ को देखकर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर भी लाठियां भांजी गईं. लाठीचार्ज की घटना से आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जनपद के नोहझील थाने का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सीएम योगी का पुतला जलाने के दौरान आरएलडी कार्यकर्ताओं की पुलिस प्रशासन से तीखी नोक-झोंक भी हुई.
आरएलडी नेता भगवती प्रसाद ने कहा कि हम किसान विरोधी सरकार को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो किसानों पर लाठियां बरसाती है. प्रदेश में तानाशाही नीति को लेकर आरएलडी कार्यकर्ताओं ने नौहझील कस्बे में जाम भी लगाया.