ETV Bharat / state

मथुराः 30 अक्टूबर से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे प्रसिद्ध रंगजी मंदिर के कपाट

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 6:31 AM IST

यूपी के मथुरा जिले में 30 अक्टूबर को प्रसिद्ध मंदिर रंगजी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. कोरोना संकट के कारण मार्च में लॉकडाउन के ऐलान के बाद से मंदिर अभी तक बंद था.

etv bharat
प्रसिद्ध रंगजी मंदिर का पट 30 अक्टूबर को खुलेगा.

मथुराः कान्हा के भक्तों के लिए शरद पूर्णिमा का पर्व एक और खुशी लेकर आ रहा है. इस अवसर पर मथुरा के प्रसिद्ध रंगजी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. कोरोना काल में आम भक्तों के लिए बंद प्रमुख मंदिरों के पट खुलने से न केवल भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन का लाभ मिलेगा. बल्कि दर्शन के लिए आने वाले देश-विदेश के भक्तों से यहां की अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा.

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर खुलने के बाद रंगजी मंदिर को भी खुलवाने के लिए तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सीईओ अनघा श्रीनिवासन से मिला. इस दौरान उन्होंने सीईओ को भक्तों, तीर्थ पुरोहित और व्यापारी आदि लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया. जिस पर मंदिर प्रबंधन ने 30 अक्टूबर से मंदिर को आम भक्तों के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुपालन में खोले जाने का निर्णय लिया.

7 माह से कोरोना संकट के कारण धर्म नगरी के प्रसिद्ध मंदिर बंद थे, लेकिन अब अनलॉक में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार मंदिर धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के बाद अब 30 अक्टूबर से प्रसिद्ध रंगजी मंदिर के पट खुलने जा रहे हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी कपिल देव उपाध्याय ने कहा कि हम पहले तो मंदिर प्रबंधन कमेटी के कृतज्ञ हैं. उन्होंने हमारी प्रार्थना को स्वीकार किया और कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी के समय में शरद पूर्णिमा के दिन 30 अक्टूबर से मंदिर खोलने का निर्णय लिया है. इससे क्षेत्र के हजारों दुकानदारों को फायदा होगा. क्योंकि काफी समय से उनका व्यापार बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है, और तीर्थ पुरोहितों को भी इसका लाभ मिलेगा.

वहीं, रंगजी मंदिर के सीईओ अनघा श्रीनिवासन ने बताया कि 30 तारीख को शरद पूर्णिमा के दिन से मंदिर के पट खोले जाने का निर्णय लिया गया है. मंदिर खोले जाने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के किसी को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन करेगा. लोगों से अपील है यहां पर वे भीड़ एकत्रित ना करें और बैरिकेडिंग के अंदर शारीरिक दूरी बनाते हुए लाइन में चलें.

मथुराः कान्हा के भक्तों के लिए शरद पूर्णिमा का पर्व एक और खुशी लेकर आ रहा है. इस अवसर पर मथुरा के प्रसिद्ध रंगजी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. कोरोना काल में आम भक्तों के लिए बंद प्रमुख मंदिरों के पट खुलने से न केवल भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन का लाभ मिलेगा. बल्कि दर्शन के लिए आने वाले देश-विदेश के भक्तों से यहां की अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा.

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर खुलने के बाद रंगजी मंदिर को भी खुलवाने के लिए तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सीईओ अनघा श्रीनिवासन से मिला. इस दौरान उन्होंने सीईओ को भक्तों, तीर्थ पुरोहित और व्यापारी आदि लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया. जिस पर मंदिर प्रबंधन ने 30 अक्टूबर से मंदिर को आम भक्तों के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुपालन में खोले जाने का निर्णय लिया.

7 माह से कोरोना संकट के कारण धर्म नगरी के प्रसिद्ध मंदिर बंद थे, लेकिन अब अनलॉक में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार मंदिर धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के बाद अब 30 अक्टूबर से प्रसिद्ध रंगजी मंदिर के पट खुलने जा रहे हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी कपिल देव उपाध्याय ने कहा कि हम पहले तो मंदिर प्रबंधन कमेटी के कृतज्ञ हैं. उन्होंने हमारी प्रार्थना को स्वीकार किया और कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी के समय में शरद पूर्णिमा के दिन 30 अक्टूबर से मंदिर खोलने का निर्णय लिया है. इससे क्षेत्र के हजारों दुकानदारों को फायदा होगा. क्योंकि काफी समय से उनका व्यापार बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है, और तीर्थ पुरोहितों को भी इसका लाभ मिलेगा.

वहीं, रंगजी मंदिर के सीईओ अनघा श्रीनिवासन ने बताया कि 30 तारीख को शरद पूर्णिमा के दिन से मंदिर के पट खोले जाने का निर्णय लिया गया है. मंदिर खोले जाने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के किसी को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन करेगा. लोगों से अपील है यहां पर वे भीड़ एकत्रित ना करें और बैरिकेडिंग के अंदर शारीरिक दूरी बनाते हुए लाइन में चलें.

Last Updated : Oct 28, 2020, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.