मथुराः जिले में पुलिस की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही दो युवकों को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शुक्रवार का वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परिक्रमा मार्ग पानी घाट क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से पुलिसकर्मियों की कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही ने पानी घाट क्षेत्र में दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी.
घटना के दौरान पुलिसकर्मियों की इस हरकत को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. क्षेत्रीय लोगों ने पुलिसकर्मियों का विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं, आक्रोशित युवकों ने सिपाही का कॉलर खींचा. जिससे सिपाही की शर्ट के बटन टूट गए.
ये भी पढ़ेंः Aligarh में इंस्पेक्टर से भाजपा नेता की मारपीट, विरोध में शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद
गौरतलब है कि शुक्रवार को रंगभरी एकादशी थी. जिसके चलते देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त वृंदावन होली खेलने और परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचे थे. इस बीच सुरक्षा के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी. बताया जा रहा है दोनों युवक बैरिकेडिंग से जबरन मोटरसाइकिल निकालने का प्रयास कर रहे थे. इसी के चलते युवकों और पुलिसकर्मियों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस बीच भीड़ से बच बचाकर पुलिसकर्मी दोनों युवक और उसके परिजनों को थाने ले गए.
ये भी पढ़ेंः UP DGP के नंबर से कानपुर के थाना प्रभारियों को दी जेल भेजने की धमकी, केस दर्ज