मथुराः सांसद हेमा मालिनी(MP Hema Malini) के चुनावी बयान पर राखी सावंत(Rakhi Sawant) ने पलटवार किया है. राखी सावंत ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि 'जब मोदी जी चाय बनाते-बनाते देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, तो मैं बॉलीवुड में काम करते-करते चीफ मिनिस्टर क्यों नहीं बन सकती.'
राखी ने कहा कि '2024 में जल्द ही आप मुझे चुनाव लड़ते हुए देखेंगे और किसके अपोजिट चुनाव लड़ते देखेंगे यह सस्पेंस है. मोदी जी मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी देना चाहते हैं. मैं उसके लिए उनकी शुक्रगुजार हूं. मैं चुनाव लड़ लूंगी इसका ऐलान सांसद हेमा मालिनी कर चुकी है.'
दरअसल, शनिवार को सांसद हेमा मालिनी मथुरा के राजीव भवन में प्राइस साइकिल वितरण कार्यक्रम(Price Cycle Distribution Program) में शामिल हुईं थी. यहां मथुरा से कंगना के चुनाव लड़ने की अटकलों के सवाल पर उन्होंने कहा था कि 'मुझे तो भगवान श्री कृष्ण का सहारा है. आप केवल फिल्मी स्टारों को ही मथुरा से चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं. यहां से किसी और को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा. कभी आप कंगना की बात कर रहे हैं तो कभी आप कहेंगे कि राखी सावंत को भी मथुरा से चुनाव के लिए ले आइए.'
पढ़ेंः हेमा मालिनी को फिर याद आए भगवान श्री कृष्ण, आगामी लोकसभा के लिए बनाई रणनीति
राखी सावंत ने कहा सीएम क्यों नहीं बन सकती?
राखी सावंत ने कहा कि 'माननीय हेमा मालिनी जी ने कह दिया, मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. मोदी जी की एक समाज की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर देना चाहते हैं. मैं तो शुरु से ही समाज सेवा करती आई हूं. धन्यवाद मोदी जी आपने मुझे इस लायक समझा कि आप इस तरह की जिम्मेदारियां मेरे कंधों पर डालना चाहते हैं और इस बार मुझे चुनाव में खड़ा कर रहे हैं. हेमा मालिनी जी ने यह अनाउंस कर दिया है. मैं तो देश की सेवा के लिए ही पैदा हुई हूं और मैं देश की सेवा करना चाहती हूं.'
राखी ने कहा कि 'हमारे मोदी साहब हमारे प्रधानमंत्री जी चाय बनाते बनाते प्रधानमंत्री बन सकते हैं, तो मैं बॉलीवुड में काम करते-करते सीएम क्यों नहीं बन सकती. निश्चित रूप से मैं बनूंगी. आप सब का आशीर्वाद चाहिए 2024 में आप मुझे चुनाव लड़ते हुए देखेंगे. किसके ऑपोजिट यह सरप्राइज है, लेकिन हेमा मालिनी जी ने यह अनाउंस कर दिया है.'
पढेंः सांसद हेमामालिनी ने ब्रजभूमि को दी सौगातें, कहा गांवों में भी होगा विकास