मथुरा: शहर के भूतेश्वर बिजली घर के पास अखिल भारतीय समता फाउंडेशन बैनर तले स्थानीय जन समस्याओं को लेकर पिछले 421 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा था. जिसे समाप्त करने के लिए अखिल भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पहुंचे. राकेश टिकैत ने जूस पिलाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मथुरा में मुजफ्फरनगर जैसा दंगा कराना चाहती है, इसे संभाल कर रखना दंगा मत होने देना.
हो सरका है मुजफ्फरनगर जैसा दंगा
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सोमवार को मथुरा पहुंचे और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी मथुरा में मुजफ्फरनगर जैसा दंगा कराना चाहती है. मथुरा के लोग इससे संभल कर रहें और इसे संभाल कर रखना, यहां दंगा मत होने देना. बीजेपी के नजर मथुरा पर है यहां के लोग पूजा पाठ करने वाले हैं. सोमवार को अखिल भारतीय समता फाउंडेशन बैनर तले पिछले 421 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा था, जिसे समाप्त कराने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे.
अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी होनी चाहिए
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर लखीमपुर कांड के आरोपी राज गृहमंत्री अजय मिश्रा टेनी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा टेनी गिरफ्तारी की हम मांग करते हैं. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उसको बचा रही है.
यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर उठाए सवाल, कहा- रात में कर्फ्यू, रैलियों में लाखों की भीड़ समझ से परे
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि छाता शुगर मिल चालू होनी चाहिए, आज जनपद के छाता क्षेत्र में किसानों के साथ मुलाकात करूंगा. आसपास के खेतों में गन्ना उत्पादन होता है, पिछले कई वर्षों से शुगर मिल बंद है. चुनाव के समय में सरकार वादे करती है शुगर मिल चालू कराने के लिए लेकिन बाद में भूल जाती है. किसान आगामी विधानसभा चुनाव में जवाब देगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप