मथुरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर बांके बिहारी की शरण में वृंदावन पहुंचे. उन्होंने राजनीतिक सवालों का किनारा करते हुए कहा कि मैं बांके बिहारी की शरण में आया हूं. बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद सोमवार को फतेहपुर सीकरी से मार्च अपना पर्चा दाखिल करना है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि मैं ब्रज का रहने वाला हूं. बचपन से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने आया करता था. पहले मैं दादी के साथ आया करता था, लेकिन अब अकेले आया हूं. बांके बिहारी जी से आशीर्वाद लेकर लेने के लिए आया हूं. क्योंकि सोमवार को फतेहपुर सीकरी से मुझे पर्चा दाखिल करना है.
राज बब्बर ने कहा कि यहां बांके बिहारी जी का आशीर्वाद मिलेगा. मुझे मालूम है यह एक ऐसा स्थान है जहां बांके बिहारी जी एक बार कृपा कर दें तो इंसान मुड़कर नहीं देखता. राज बब्बर ने कहा कि वो फतेहपुर सीकरी में सोमवार पर्चा दाखिल करेंगे. वहीं मथुरा में कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी का नाम घोषित करने को लेकर कहा कि मथुरा की प्रक्रिया भी चालू है. बहुत जल्दी आज नहीं तो कल प्रत्याशी के नाम का एलान हो जाएगा.