मथुरा: शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद शहर में जल जमाव की समस्या देखने को मिली. दो घंटे की बारिश के चलते चारों तरफ जल भराव हो गया. वहीं बारिश का गंदा पानी दुकानों के अंदर घुस गया. इससे दुकानदारों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ. वहीं दुकानदार भी अधिकारियों को कोसते नजर आए.
महत्तवपूर्ण बातें-
- शुक्रवार को बारिश से हुआ जलभराव.
- दुकानों में घुसा बारिश का पानी.
- सड़कों पर दिखा बाढ़ जैसा मंजर.
बारिश शुरू होने से पहले नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शहर में चोक पड़े हुए नाली-नाले की सफाई नहीं कराई जाती. इसका नतीजा यह होता है कि बारिश शुरू होने के बाद चारों तरफ जलभराव हो जाता है और बारिश का गंदा पानी दुकानों से लेकर घरों में घुस जाता है. दुकानों में रखा सामान, मशीन और कागजात सब खराब हो जाते हैं.
जनपद में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के चलते चारों तरफ जल भराव हो गया और हालात बाढ़ जैसे नजर आने लगे. शहर के स्वामी घाट, विश्राम घाट, बंगाली घाट पर बारिश का पानी दुकानों के अंदर भर गया. इससे नाराज दुकानदार अधिकारियों को कोसते नजर आए.
दुकानदार सचिन ने बताया कि बारिश का गंदा पानी दुकानों के अंदर घुस आया. इससे दुकान के अंदर रखा सारा सामान खराब हो गया. फोटोस्टेट की मशीन, ग्राहकों के फोटो सब खराब हो चुके हैं. हर साल यही हालात होते हैं, क्योंकि अधिकारी और नगर निगम द्वारा बारिश से पहले कोई सफाई अभियान नहीं चलाया जाता. नालियां नीचे हो चुकी हैं, सीवर लाइन नहीं है, बारिश का पानी इकट्ठा होते ही दुकानों के अंदर घुसना शुरू हो जाता है.
इसे भी पढ़ें- परीक्षार्थियों के लिए दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन और बस, जानें समय और रूट