मथुरा: फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मचारी गुरुवार रात ड्यूटी पर आया था. सुबह रेलवे ट्रैक कर्मचारी का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला. रेलवे के अधिकारियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जाने पूरा मामला
- मामला फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिंगरी गांव के नजदीक का है.
- शुक्रवार सुबह 23 वर्षीय रेलवे कर्मी देवेंद्र सिंह का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला.
- बताया जा रहा है कि बरोदा मसरतपुर निवासी देवेंद्र सिंह बीते गुरुवार की रात ड्यूटी पर थे.
- ड्यूटी के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से देवेंद्र की मौत हो गई.
- रेलवे के अधिकारियों ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी.
- घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
- परिजनों ने बताया कि 10 फरवरी को मृतक देवेंद्र की शादी होनी थी.
देवेंद्र सिंह गैंगमैन के पद पर रेलवे में कार्य करता था. ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इसी महीने देवेंद्र की शादी भी होने वाली थी.
- राकेश कुमार, परिजन