ETV Bharat / state

मथुरा में नहीं थम रहा मोरारी बापू का विरोध

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 9:44 PM IST

मोरारी बापू का विरोध कान्हा की नगरी मथुरा में थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार साधु-संत और तीर्थ पुरोहित मोरारी बापू का विरोध कर रहे हैं. मोरारी बापू के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने रविवार को एक सभा आयोजित की.

etv bharat
तीर्थ पुरोहितों की मीटिंग

मथुरा: प्रसिद्ध राम कथा वाचक मोरारी बापू का विरोध कान्हा की नगरी में थमने का नाम नहीं ले रहा है. मोरारी बापू द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के बारे में की गई टिप्पणी के बाद से ही लगातार साधु-संत और तीर्थ पुरोहित मोरारी बापू का विरोध कर रहे हैं. वहीं मोरारी बापू से मथुरा में आकर मंदिरों में भगवान से माफी मांगने की मांग की जा रही है.

मंदिर में आकर माफी मांगने की मांग
तीर्थ पुरोहितों द्वारा रविवार शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भैंस बहोरा पर एक सभा आयोजित की गई. सभा में तीर्थ पुरोहितों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया. अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने बताया कि वैसे तो मोरारी बापू द्वारा की गई टिप्पणी माफी लायक नहीं है, लेकिन फिर भी हम चाहते हैं कि मोरारी बापू मथुरा में आएं और भगवान के मंदिर में जाकर माफी मांगें.

गोलमोल तरीके से माफी मांगने का आरोप
उन्होंने कहा कि मोरारी बापू ने पहले एक वीडियो जारी कर उसमें गोलमोल तरीके से माफी मांगी थी. इसके बाद फिर दोबारा से एक उनका वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने गोलमोल तरीके से ही माफी मांगी. इस सभा में तीर्थ पुरोहितों ने फैसला लिया है कि जब तक मोरारी बापू मथुरा में आकर भगवान के मंदिर में जाकर माफी नहीं मांगते हैं, तब-तक वे लोग मोरारी बापू का विरोध करते रहेंगे और कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही उनके किसी भी धार्मिक आयोजन को नहीं होने देंगे. पूरे भारत के तीर्थ पुरोहित एकजुट होकर मोरारी बापू का विरोध करेंगे.

मथुरा: प्रसिद्ध राम कथा वाचक मोरारी बापू का विरोध कान्हा की नगरी में थमने का नाम नहीं ले रहा है. मोरारी बापू द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के बारे में की गई टिप्पणी के बाद से ही लगातार साधु-संत और तीर्थ पुरोहित मोरारी बापू का विरोध कर रहे हैं. वहीं मोरारी बापू से मथुरा में आकर मंदिरों में भगवान से माफी मांगने की मांग की जा रही है.

मंदिर में आकर माफी मांगने की मांग
तीर्थ पुरोहितों द्वारा रविवार शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भैंस बहोरा पर एक सभा आयोजित की गई. सभा में तीर्थ पुरोहितों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया. अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने बताया कि वैसे तो मोरारी बापू द्वारा की गई टिप्पणी माफी लायक नहीं है, लेकिन फिर भी हम चाहते हैं कि मोरारी बापू मथुरा में आएं और भगवान के मंदिर में जाकर माफी मांगें.

गोलमोल तरीके से माफी मांगने का आरोप
उन्होंने कहा कि मोरारी बापू ने पहले एक वीडियो जारी कर उसमें गोलमोल तरीके से माफी मांगी थी. इसके बाद फिर दोबारा से एक उनका वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने गोलमोल तरीके से ही माफी मांगी. इस सभा में तीर्थ पुरोहितों ने फैसला लिया है कि जब तक मोरारी बापू मथुरा में आकर भगवान के मंदिर में जाकर माफी नहीं मांगते हैं, तब-तक वे लोग मोरारी बापू का विरोध करते रहेंगे और कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही उनके किसी भी धार्मिक आयोजन को नहीं होने देंगे. पूरे भारत के तीर्थ पुरोहित एकजुट होकर मोरारी बापू का विरोध करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.