मथुराः गोवर्धन में भारी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसके चलते आए दिन गोवर्धन में जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. एनजीटी कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को अधिकारियों ने सड़क क्षेत्र का निरीक्षण किया. उम्मीद है कि अब जल्द ही सड़कों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
गोवर्धन में एनजीटी कोर्ट ने श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए गोवर्धन के चारों ओर बाईपास रोड और सर्विस रोड निर्माण के आदेश जिला प्रशासन को दिए थे. आदेश के बाद पिछले वर्षों में चारों ओर रिंग रोड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. केवल डीग रोड से बरसाना मार्ग को जोड़ने वाले बाईपास मार्ग का कार्य अभी बाकी है. जो छह महीने में पूरा किए जाने की उम्मीद है.
इसे भी पढे़ंः-शीतलहर का बढ़ा प्रकोप, प्रदेश सरकार ने दो दिनों तक स्कूल बंद रखने के दिए आदेश
अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है, रिंग रोड का कार्य पूरा कर लिया गया है, केवल फिनिशिंग बाकी है. जिम्मेदार अधिकारियों के अनुसार 20 जून 2020 तक 2.9 किमी. बाईपास मार्ग पूरा कर लिया जाएगा. वहीं 2021 तक सर्विस रोड का कार्य पूर्ण हो जाएगा, जिससे जल्द ही लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.
-सार्थक चतुर्वेदी, एनजीटी कोर्ट अधिवक्ता