मथुरा: कोरोना वायरस की दहशत ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. वहीं इसके बचाव के लिए उपयोगी मास्क और सैनिटाइजर की मांगों में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसे लेकर मुनाफाखोर इसकी कालाबाजारी करने लगे है. इससे आम जनता को आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंच रहा है.
लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट का दुकानदार फायदा उठा रहे हैं. दो रुपये में बिकने वाला मास्क 20 रुपये तक बिक रहा है. उनका कहना है कि दुकानदार मुनाफाखोरी कर देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं. ऐसे मुश्किल की घड़ी में सभी को देश के साथ खड़ा होना चाहिए, जबकि यह लोग देश को लूटने का काम कर रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए सरकार को मास्क और सैनिटाइजर मुफ्त में बांटना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर बहुत जरूरी है. इसे सरकार को लोगों में बांटना चाहिए. सरकार को मुनाफखोरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
-भूपेश कुमार शर्मा, डॉक्टर2 रुपये के मास्क को बाजार में 20 रुपये तक बेचा जा रहा है. इस संकट के समय में बहुत बड़ी काला बाजारी की जा रही है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
-मनीष चौधरी, स्थानीय