मथुरा: 27 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मथुरा के दौरे पर हैं. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति कृष्ण कुटीर आश्रम में निराश्रित महिलाओं के साथ मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. परिसर के पास 5 हेलीपैड बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राष्ट्रपति की अगुवाई करेंगे. वहीं, सांसद हेमा मालिनी और जनपद के विधायक मौजूद रहेंगे.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. वृंदावन क्षेत्र को 7 जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 7 एसपी, 12 एएसपी, 20 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 600 मुख्य आरक्षी, 5 कंपनी पीएसी लोकल इंटेलिजेंस और खुफिया विभाग भी तैनात किए जाएंगे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया राष्ट्रपति के आगमन से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कृष्ण कुटीर आश्रम के पास 5 हेलीपैड बनाए गए हैं. राष्ट्रपति की अगुवाई प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर आगरा अलीगढ़ मंडल से अतिरिक्त पुलिस फोर्स एसपी, एएसपी, सीओ, पुलिस बल के साथ पीएसी मथुरा पहुंच चुकी है. जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कल बीआईपी कार्यक्रम के संबंध में जनपद मथुरा में आए हुए पुलिस अधिकारियों के साथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गई है. आगरा रेंज आईजी, डीआईजी पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है. सभी अधिकारियों को उनके ड्यूटी पॉइंट बता दिए गए हैं. इसके अलावा अन्य जनपद से पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान भी तैनात किए जाएंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर सभी प्वाइंट व्यू चेक किए गए हैं. राष्ट्रपति की दौरे के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं. कल के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई करेंगे.
मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 जून को सुबह 8:30 से राष्ट्रपति भवन से पालम एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
- सुबह 9:45 पर राष्ट्रपति का विमान कृष्ण कुटीर आश्रम के पास बने हेलीपैड पर लैंड करेगा.
- सुबह 9:55 पर राष्ट्रपति का काफिला वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना होगा.
- सुबह 10:05 से 10:45 तक राष्ट्रपति बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.
- 10:55 पर राष्ट्रपति का काफिला बांके बिहारी मंदिर से कृष्ण कुटीर आश्रम के लिए रवाना होंगे.
- सुबह 10:55 से 11:55 तक कृष्ण कुटीर आश्रम में निराश्रित माताओं के साथ मुलाकात और भोजन ग्रहण करेंगे राष्ट्रपति.
- दोपहर 12:15 पर राष्ट्रपति वृंदावन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें- 27 जून को मथुरा का दौरा करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद