ETV Bharat / state

वृंदावन में मिनी कुंभ को लेकर युद्ध स्तर पर हो रही तैयारी - वसंत पंचमी

वृंदावन में यमुना नदी के किनारे मिनी कुंभ का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने कमर कस ली है. साधु-संतों का पहला शाही स्नान वसंत पंचमी के दिन होगा.

वृंदावन में मिनी कुंभ को लेकर तैयारियां.
वृंदावन में मिनी कुंभ को लेकर तैयारियां.
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 12:47 PM IST

मथुरा: धर्म की नगरी वृंदावन में यमुना नदी के किनारे 16 फरवरी से 28 मार्च तक मिनी कुंभ का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. हरिद्वार कुंभ से पहले वृंदावन में साधु संतों की बड़ी बैठक होती है, जिसे मिनी कुंभ के नाम से जाना जाता है. हजारों की संख्या में साधु संत यमुना नदी में स्नान करेंगे. भव्य और दिव्य कुंभ को लेकर अधिकारियों ने कमर कस ली है.

वृंदावन में मिनी कुंभ को लेकर तैयारियां.

कुंभ को लेकर तैयारी
यमुना नदी के किनारे तीर्थ विकास परिषद और नगर निगम द्वारा घाट बनाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन और साधु संतों की बैठकों का दौर पूरा हो चुका है. जिला प्रशासन तीर्थ विकास परिषद नगर निगम द्वारा कुंभ क्षेत्र में समतल भूमि बनाई जा रही है और दिन रात युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने वृंदावन में मिनी कुंभ को लेकर बजट का ऐलान किया था. पिछले दिनों साधु संतों की मांग की थी कि मिनी कुंभ के पांच किलोमीटर के एरिया को संरक्षित किया जाए. जिला प्रशासन ने अधिकारियों की बैठक करने के बाद मिनी कुंभ का पांच किलोमीटर का एरिया संरक्षित कर दिया है. वृंदावन में मिनी कुंभ 16 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. साधु संतों का पहला शाही स्नान वसंत पंचमी के दिन 16 फरवरी को होगा.

सुपरवाइजर अतुल शर्मा ने बताया कि यमुना नदी के किनारे मिनी कुंभ को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. यमुना नदी के किनारे नए घाटों का निर्माण किया जा रहा है जो कि 30 मीटर लंबा होगा. इसमें 5-5 मीटर की सीढ़ियां भी बनाई जा रही हैं.

मथुरा: धर्म की नगरी वृंदावन में यमुना नदी के किनारे 16 फरवरी से 28 मार्च तक मिनी कुंभ का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. हरिद्वार कुंभ से पहले वृंदावन में साधु संतों की बड़ी बैठक होती है, जिसे मिनी कुंभ के नाम से जाना जाता है. हजारों की संख्या में साधु संत यमुना नदी में स्नान करेंगे. भव्य और दिव्य कुंभ को लेकर अधिकारियों ने कमर कस ली है.

वृंदावन में मिनी कुंभ को लेकर तैयारियां.

कुंभ को लेकर तैयारी
यमुना नदी के किनारे तीर्थ विकास परिषद और नगर निगम द्वारा घाट बनाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन और साधु संतों की बैठकों का दौर पूरा हो चुका है. जिला प्रशासन तीर्थ विकास परिषद नगर निगम द्वारा कुंभ क्षेत्र में समतल भूमि बनाई जा रही है और दिन रात युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने वृंदावन में मिनी कुंभ को लेकर बजट का ऐलान किया था. पिछले दिनों साधु संतों की मांग की थी कि मिनी कुंभ के पांच किलोमीटर के एरिया को संरक्षित किया जाए. जिला प्रशासन ने अधिकारियों की बैठक करने के बाद मिनी कुंभ का पांच किलोमीटर का एरिया संरक्षित कर दिया है. वृंदावन में मिनी कुंभ 16 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. साधु संतों का पहला शाही स्नान वसंत पंचमी के दिन 16 फरवरी को होगा.

सुपरवाइजर अतुल शर्मा ने बताया कि यमुना नदी के किनारे मिनी कुंभ को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. यमुना नदी के किनारे नए घाटों का निर्माण किया जा रहा है जो कि 30 मीटर लंबा होगा. इसमें 5-5 मीटर की सीढ़ियां भी बनाई जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.