ETV Bharat / state

बरसाना में लड्डू मार होली की तैयारियां शुरू, जानिए किस तरह खेली जाती है...

10 मार्च को राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में लड्डू मार होली का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं, वहीं, जिला प्रशासन ने जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 7:29 PM IST

etv bharat
लड्डू मार होली

मथुरा: मथुरा, बरसाना, गोकुल और वृंदावन यह वो बृज है, जहां होली के पर्व को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. इतना ही नहीं हर साल दूर-दराज से भारी संख्या में श्रद्धालु ब्रज पहुंचते हैं और रंग गुलाल, रसिया के गीतों में जमकर थिरकते हुए होली का पर्व मनाते है. कहा जाता है कि यहां बसंत पंचमी के दिन से ही मंदिरों में ठाकुर जी को गुलाल लगाकर होली की शुरुआत हो जाती है और फिर 40 दिनों तक यहां होली खेली जाती है. इसी क्रम में 10 मार्च को राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में लड्डू मार होली खेली जाएगी.

लड्डू मार होली

द्वापर युग से चली आ रही लड्डू मार होली की परंपरा

राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में लड्डू मार होली भव्यता के साथ खेली जाती है. नंद गांव के ग्वाला कृष्ण रूपी भेष में बरसाना पहुंचते हैं और राधा रानी मंदिर में जाकर लड्डू मार होली का निमंत्रण दिया जाता है. मंदिर सेवायतों की अनुमति मिलने के बाद होली का निमंत्रण स्वीकार होता है और श्रद्धालुओं पर बूंदी के लड्डू लुटाए जाते हैं. इसी को लड्डू मार होली कहा जाता है.

यह भी पढ़ें- 5 दिन से लापता 2 वर्षीय मासूम का पोखर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जिला प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
बरसाना में होली महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. बरसाना क्षेत्र को पांच जोन 12 सेक्टर में बांटा गया है. इतना ही नहीं पूरे परिसर में 150 सीसीटीवी कैमरे, 10 वॉच टावर, 4 ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही पांच एएसपी, 12 सीओ, 12 थाना प्रभारी, 50 सब इंस्पेक्टर, सात महिला सब इंस्पेक्टर, 650 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल, 4 पीएसी कंपनी और चार दमकल की गाड़ियां तैनाती की गई हैं.


स्थानीय दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि बरसाने में लड्डू मार होली को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां शुरू हो गई हैं. कस्बे में लड्डू मार होली को लेकर कुंतलों की तादाद में बूंदी के लड्डू तैयार हो रहे हैं. इस बार करीब आठ से 10 कुंतल लड्डू मंदिर परिसर में होली के दौरान लुटाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप




मथुरा: मथुरा, बरसाना, गोकुल और वृंदावन यह वो बृज है, जहां होली के पर्व को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. इतना ही नहीं हर साल दूर-दराज से भारी संख्या में श्रद्धालु ब्रज पहुंचते हैं और रंग गुलाल, रसिया के गीतों में जमकर थिरकते हुए होली का पर्व मनाते है. कहा जाता है कि यहां बसंत पंचमी के दिन से ही मंदिरों में ठाकुर जी को गुलाल लगाकर होली की शुरुआत हो जाती है और फिर 40 दिनों तक यहां होली खेली जाती है. इसी क्रम में 10 मार्च को राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में लड्डू मार होली खेली जाएगी.

लड्डू मार होली

द्वापर युग से चली आ रही लड्डू मार होली की परंपरा

राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में लड्डू मार होली भव्यता के साथ खेली जाती है. नंद गांव के ग्वाला कृष्ण रूपी भेष में बरसाना पहुंचते हैं और राधा रानी मंदिर में जाकर लड्डू मार होली का निमंत्रण दिया जाता है. मंदिर सेवायतों की अनुमति मिलने के बाद होली का निमंत्रण स्वीकार होता है और श्रद्धालुओं पर बूंदी के लड्डू लुटाए जाते हैं. इसी को लड्डू मार होली कहा जाता है.

यह भी पढ़ें- 5 दिन से लापता 2 वर्षीय मासूम का पोखर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जिला प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
बरसाना में होली महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. बरसाना क्षेत्र को पांच जोन 12 सेक्टर में बांटा गया है. इतना ही नहीं पूरे परिसर में 150 सीसीटीवी कैमरे, 10 वॉच टावर, 4 ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही पांच एएसपी, 12 सीओ, 12 थाना प्रभारी, 50 सब इंस्पेक्टर, सात महिला सब इंस्पेक्टर, 650 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल, 4 पीएसी कंपनी और चार दमकल की गाड़ियां तैनाती की गई हैं.


स्थानीय दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि बरसाने में लड्डू मार होली को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां शुरू हो गई हैं. कस्बे में लड्डू मार होली को लेकर कुंतलों की तादाद में बूंदी के लड्डू तैयार हो रहे हैं. इस बार करीब आठ से 10 कुंतल लड्डू मंदिर परिसर में होली के दौरान लुटाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.