ETV Bharat / state

कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर, ये अधिकारी पहुंचे देखने

हरिद्वार से पूर्व धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी 2021 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए शासन ने निर्देश दिए हैं. इसके बाद प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आइये जानते हैं कि वृंदावन में कुंभ के लिए क्या तैयारियां चल रही हैं और अधिकारियों ने क्या निर्देश दिए.

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 4:36 PM IST

मेले की तैयारियों की जानकारी लेते अधिकारी.
मेले की तैयारियों की जानकारी लेते अधिकारी.

मथुराः हरिद्वार से पूर्व धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी 2021 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए शासन ने निर्देश दिए हैं. इसके बाद प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कुंभ मेला क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग भूमि समतलीकरण करा रहा है. सिंचाई विभाग यमुना किनारे ब्रह्मर्षि संत देवरा बाबा की समाधि के समीप ब्रह्मर्षि घाट का निर्माण करा रहा है. कुंभ मेले में अव्यवस्था फैलने से बचाने के लिए अधिकारी कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं.

साधु-संत हो रहे थे नाराज
साधु-संतों की नाराजगी को देखते हुए शासन ने धर्म नगरी वृंदावन में लगने वाले कुंभ की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप ने बताया कि मेले की तैयारियां चल रही हैं. लेवलिंग हो रही है. घाट का काम भी शुरू हो चुका है. उसी का निरीक्षण किया जा रहा है.

इन अधिकारियों ने किया निरीक्षण
वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेला को लेकर प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, मेलाधिकारी और परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप ने विकास प्राधिकरण, नगर निगम, राजस्व विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया.

कार्यों के संबंध में दिए निर्देश
अधिकारियों ने चल रहे कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. घाट के समीप श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग बनाने, संतों के साधना व योग आदि के लिए टीनशेड बनाने के साथ ही पूरे कुंभ मेला क्षेत्र को तार की फेंसिंग से सुरक्षित करने पर विचार विमर्श किया गया.

मथुराः हरिद्वार से पूर्व धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी 2021 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए शासन ने निर्देश दिए हैं. इसके बाद प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कुंभ मेला क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग भूमि समतलीकरण करा रहा है. सिंचाई विभाग यमुना किनारे ब्रह्मर्षि संत देवरा बाबा की समाधि के समीप ब्रह्मर्षि घाट का निर्माण करा रहा है. कुंभ मेले में अव्यवस्था फैलने से बचाने के लिए अधिकारी कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं.

साधु-संत हो रहे थे नाराज
साधु-संतों की नाराजगी को देखते हुए शासन ने धर्म नगरी वृंदावन में लगने वाले कुंभ की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप ने बताया कि मेले की तैयारियां चल रही हैं. लेवलिंग हो रही है. घाट का काम भी शुरू हो चुका है. उसी का निरीक्षण किया जा रहा है.

इन अधिकारियों ने किया निरीक्षण
वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेला को लेकर प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, मेलाधिकारी और परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप ने विकास प्राधिकरण, नगर निगम, राजस्व विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया.

कार्यों के संबंध में दिए निर्देश
अधिकारियों ने चल रहे कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. घाट के समीप श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग बनाने, संतों के साधना व योग आदि के लिए टीनशेड बनाने के साथ ही पूरे कुंभ मेला क्षेत्र को तार की फेंसिंग से सुरक्षित करने पर विचार विमर्श किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.