ETV Bharat / state

कुंभ मेले की तैयारियां तेज, परिवहन निगम देगा 280 बसें - preparations for the kumbh mela of mathura

धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी 2021 में लगने वाले कुंभ मेला को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी कड़ी में कुंभ मेले में परिवहन को लेकर कोई समस्या साधु-संतों और श्रद्धालुओं के सामने नहीं आए, इसके लिए 280 बसों के इंतजाम किये जा रहे हैं.

kumbh mela of mathura
कुंभ मेले में 280 बसें देगा परिवहन निगम
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 12:40 PM IST

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी 2021 में लगने वाले कुंभ मेला को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी गई हैं. साधु-संतों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका पूरा इंतजाम किया जा रहा है. इसी क्रम में कई मंत्री, प्रशासन के आला अधिकारी निरीक्षण के लिए वृंदावन भी पहुंच रहे हैं. वहीं परिवहन निगम द्वारा भी सरकारी बसों की व्यवस्था की जा रही है.

mathura
कुंभ मेले के लिए परिवहन विभाग ने कसी कमर

यूपी परिवहन निगम देगा 280 बसें
फरवरी 2021 में लगने वाले कुंभ मेले में बड़ी संख्या में साधु-संतों के साथ श्रद्धालु भी पहुंचेंगे. जिसकी व्यवस्था की जा रही है. कुंभ मेले में किसी तरह की यातायात की समस्या न आए. इसके लिए मेला प्रशासन की तरफ से 280 बसों की डिमांड की गई है. परिवहन विभाग ने मेले के लिए मथुरा रोडवेज से 100 बसें, आगरा से 100 बसें और 80 बसों की अलीगढ़ से व्यवस्था की है.

मथुरा रोडवेज से की गई थी 280 बसों की मांग
कुंभ मेला के लिए परिवहन निगम 280 बसें मुहैया कराएगा. आपको बता दें मथुरा रोडवेज से पहले 280 बसों की डिमांड की गई थी, लेकिन मथुरा रोडवेज ने 280 बसों के इंतजाम में असमर्थता जताई. जिसके बाद परिवहन निगम ने 80 बस अलीगढ़ और 100 बस की व्यवस्था आगरा से की है. शासन-प्रशासन द्वारा कुंभ मेला को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जिससे कि साधु-संतों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.

मेले के लिए परिवहन निगम की तैयारियां पूरी
एआरएम रोडवेज नरेश गुप्ता ने बताया कि कुंभ मेले के लिए 280 बसों की डिमांड की गई थी. जिसकी व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गई है. इन बसों को खड़ी करने की व्यवस्था बड़े बस स्टैंडों पर की जाएगी. इसके अलावा खाली जगह पर भी अस्थाई बस स्टैंड़ बनाए जाएंगे.

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी 2021 में लगने वाले कुंभ मेला को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी गई हैं. साधु-संतों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका पूरा इंतजाम किया जा रहा है. इसी क्रम में कई मंत्री, प्रशासन के आला अधिकारी निरीक्षण के लिए वृंदावन भी पहुंच रहे हैं. वहीं परिवहन निगम द्वारा भी सरकारी बसों की व्यवस्था की जा रही है.

mathura
कुंभ मेले के लिए परिवहन विभाग ने कसी कमर

यूपी परिवहन निगम देगा 280 बसें
फरवरी 2021 में लगने वाले कुंभ मेले में बड़ी संख्या में साधु-संतों के साथ श्रद्धालु भी पहुंचेंगे. जिसकी व्यवस्था की जा रही है. कुंभ मेले में किसी तरह की यातायात की समस्या न आए. इसके लिए मेला प्रशासन की तरफ से 280 बसों की डिमांड की गई है. परिवहन विभाग ने मेले के लिए मथुरा रोडवेज से 100 बसें, आगरा से 100 बसें और 80 बसों की अलीगढ़ से व्यवस्था की है.

मथुरा रोडवेज से की गई थी 280 बसों की मांग
कुंभ मेला के लिए परिवहन निगम 280 बसें मुहैया कराएगा. आपको बता दें मथुरा रोडवेज से पहले 280 बसों की डिमांड की गई थी, लेकिन मथुरा रोडवेज ने 280 बसों के इंतजाम में असमर्थता जताई. जिसके बाद परिवहन निगम ने 80 बस अलीगढ़ और 100 बस की व्यवस्था आगरा से की है. शासन-प्रशासन द्वारा कुंभ मेला को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जिससे कि साधु-संतों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.

मेले के लिए परिवहन निगम की तैयारियां पूरी
एआरएम रोडवेज नरेश गुप्ता ने बताया कि कुंभ मेले के लिए 280 बसों की डिमांड की गई थी. जिसकी व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गई है. इन बसों को खड़ी करने की व्यवस्था बड़े बस स्टैंडों पर की जाएगी. इसके अलावा खाली जगह पर भी अस्थाई बस स्टैंड़ बनाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.