मथुरा: वृंदावन में 16 फरवरी से कुंभ मेला आरंभ होने जा रहा है. इसके लिए प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. विश्राम घाट से असकुंडा घाट तक विशाल प्रोटेक्शन फोर्स कंपनी नमामि गंगे टीम के द्वारा घाटों का हाई प्रेशर मशीन से साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सफाई का कार्य किया जा रहा है. देश के कोने-कोने से साधु-संत कुंभ मेले में पहुंचेंगे.
कुंभ मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर
कुंभ मेले को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है. इसके चलते वृंदावन के साथ-साथ मथुरा में भी प्रमुख धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. निजी कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम के दिशा-निर्देशन में सभी घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. हाई प्रेशर मशीन से एक के बाद एक घाटों को चिह्नित कर सफाई की जा रही है.
सुपरवाइजर ने दी जानकारी
सुपरवाइजर अरविंद कुमार ने बताया कि मथुरा के सभी घाटों पर हाई प्रेशर मशीन से धुलाई की जा रही है. बारी-बारी से इसी तरह से वृंदावन में भी सभी घाटों की हाई प्रेशर मशीन से सफाई की कराई जाएगी. नगर आयुक्त के आदेशानुसार जनपद में यह कार्य चल रहा है.