मथुरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना मंदिर में लड्डू मार होली को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मंदिर परिसर के रसोईघर में बूंदी के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं. 3 मार्च को बड़े ही धूमधाम के साथ मंदिर परिसर में लड्डू मार होली खेली जाएगी. इस दिन श्रद्धालुओं पर लड्डू लुटाए जाएंगे. सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है. लड्डू मार होली के लिए चार क्विंटल बूंदी के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं.
ब्रज में होली की शुरुआत बसंत पंचमी के दिन से ही हो जाती है. यहां 40 दिनों तक बड़ी धूमधाम के साथ होली खेली जाती है. राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना मंदिर में 3 मार्च को लड्डू मार होली खेली जाएगी. लड्डू मार होली को लेकर मंदिर परिसर में चार क्विंटल बूंदी के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं. लड्डू मार होली खेलने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना राधा रानी मंदिर पहुंचते हैं. राधा-कृष्ण की प्रेम भाव से श्रद्धालुओं पर लड्डू लुटाए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी एयरपोर्ट पर रोके गए मॉरीशस के राष्ट्रपति, मंत्रालय के निर्देश पर हो सके रवाना
श्रद्धालु सुनीता गोस्वामी ने बताया कि मंदिर परिसर के रसोई घर में लड्डू मार होली को लेकर तैयारी की जा रही है. लड्डू मार होली पर दूर-दराज से लाखों श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचते हैं और लड्डू मार होली खेलते हैं. लड्डू मार होली खेलने के लिए दस सालों से हम लोग मंदिर परिसर आते हैं. वहीं तैयारियों में लगे सौरभ ने बताया कि 3 मार्च को लड्डू मार होली बड़े ही धूमधाम के साथ खेली जाएगी. उसी को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां की जा रही हैं. बूंदी के लड्डू श्रद्धालुओं पर प्रेमभाव से लुटाए जाते हैं.