ETV Bharat / state

मथुरा पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, बोले- सरकार से किसान नाराज

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 1:37 PM IST

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया मंगलवार को मथुरा के बलदेव और गोवर्धन क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने प्रवीण तोगड़िया का जोरदार स्वागत किया.

मथुरा पहुंचे प्रवीण तोगड़िया
मथुरा पहुंचे प्रवीण तोगड़िया

मथुरा: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को जनपद के गोवर्धन और बलदेव क्षेत्र में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने प्रवीण तोगड़िया का जोरदार स्वागत किया और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा एमएसपी कानून और श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर बनने के लिए कानून बनना चाहिए.


मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी पर कानून बनाए. सरकार का काम है कानून बनाना. वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को लेकर उनका कहना है कि किसी नेता को भाषण देना नहीं चाहिए, सत्ता में रहकर उसको काम करना चाहिए. संसद में बहुमत है तो मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और बनारस में बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनना चाहिए और उसके लिए कानून सरकार बनाए. सरकार चाहे तो दूसरे दिन मंदिर बनना शुरू हो जाएगा.

मथुरा पहुंचे प्रवीण तोगड़िया

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर बनाना नहीं है बातें करते हैं. यह तो शोभा नहीं देता है. हमने कहा था कोई चाहेगा तो भी मंदिर बनेगा और न भी चाहेगा तो बाबर की छाती पर पांव रखकर मंदिर बना देंगे. ऐसे ही श्री कृष्ण जन्मभूमि और बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनना चाहिए.

यह भी पढ़ें- रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे जेपी नड्डा सहित 8 राज्यों के मुख्यमंत्री

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बलराम और कृष्ण की भूमि पर आना खुशी की बात है. यहां आने का सुख भी है और आनंद भी. वहीं आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कृष्ण भगवान जो चाहेगें वही जीतेगा. लेकिन केंद्र सरकार से किसान बहुत नाराज है. 700 किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हो गई. इसलिए समर्थन मूल्य बना देना चाहिए.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को जनपद के गोवर्धन और बलदेव क्षेत्र में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने प्रवीण तोगड़िया का जोरदार स्वागत किया और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा एमएसपी कानून और श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर बनने के लिए कानून बनना चाहिए.


मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी पर कानून बनाए. सरकार का काम है कानून बनाना. वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को लेकर उनका कहना है कि किसी नेता को भाषण देना नहीं चाहिए, सत्ता में रहकर उसको काम करना चाहिए. संसद में बहुमत है तो मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और बनारस में बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनना चाहिए और उसके लिए कानून सरकार बनाए. सरकार चाहे तो दूसरे दिन मंदिर बनना शुरू हो जाएगा.

मथुरा पहुंचे प्रवीण तोगड़िया

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर बनाना नहीं है बातें करते हैं. यह तो शोभा नहीं देता है. हमने कहा था कोई चाहेगा तो भी मंदिर बनेगा और न भी चाहेगा तो बाबर की छाती पर पांव रखकर मंदिर बना देंगे. ऐसे ही श्री कृष्ण जन्मभूमि और बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनना चाहिए.

यह भी पढ़ें- रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे जेपी नड्डा सहित 8 राज्यों के मुख्यमंत्री

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बलराम और कृष्ण की भूमि पर आना खुशी की बात है. यहां आने का सुख भी है और आनंद भी. वहीं आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कृष्ण भगवान जो चाहेगें वही जीतेगा. लेकिन केंद्र सरकार से किसान बहुत नाराज है. 700 किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हो गई. इसलिए समर्थन मूल्य बना देना चाहिए.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.