मथुराः जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) नजदीक आ जा रहे है. वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. नेता सभाएं आयोजित कर लोगों को अपनी ओर रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा में पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने AIMIM प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी द्वारा योगी और मोदी के ऊपर दिए गए बयान पर पलटवार किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ओवैसी शुरू से ही जहर की राजनीति करते हैं. देश में अलगाववाद को कैसे बढ़ावा मिले, सांप्रदायिक दंगे फसाद कैसे हो. यह प्रयास औवैसी और उनके भाई करते रहते हैं, लेकिन देश में कानून है कानून शक्ति के साथ अपना काम करेगा. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राजनीति चलती रहती है लेकिन बहुत निचले स्तर की राजनीति जनता स्वीकार नहीं करती है.
ऊर्जा मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस को धमकाना संविधान को चुनौती देना है.उन्होंने कहा कि इस मामले में ओवैसी पर निश्चित रूप से कानून अपना शिकंजा कसेगा. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है ओवैसी के इस बयान पर राहुल गांधी अखिलेश यादव का कोई बयान नहीं आया, जो तथाकथित सेकुलर अपने आप को कहते हैं. उन्होंने कहा कि किसी ने ओवैसी के बयान की आलोचना नहीं की है.
इसे भी पढ़ें-ऊर्जा मंत्री के आवास के बाहर इस वजह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे निष्कासित कर्मचारी...
ऊर्जा मंत्री ने कहा ओवैसी तो अभी पैदा हुआ है. इस देश से मुगल और अंग्रेजों को खदेड़ा गया. इसके बावजूद भारतीय संस्कृति आज भी कायम है. उन्होंने कहा कि ओवैसी जहर घोलने की कोशिश न करें. इस देश का कानून अपना काम करेगा. ओवैसी का बयान बहुत निंदनीय है, इसकी जितनी भी कड़ी आलोचना की जाए वह कम है.