मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जावरा के रहने वाले 32 वर्षीय सुनील कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर एटा में तैनात थे. जिनकी शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
32 वर्षीय सुनील कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात थे, जो एटा में डॉयल हंड्रेड पर तैनात थे. अचानक से सुनील की तबीयत खराब हुई और वह छुट्टी लेकर मथुरा अपने गांव पहुंचे. परिजनों के अनुसार सुनील को पीलिया हुआ था, जिसके चलते सुनील को परिजन मथुरा के विभिन्न अस्पतालों में लेकर उपचार के लिए पहुंचे. परिजनों के अनुसार डॉक्टरों द्वारा सुनील की हालत गंभीर बताते हुए उसे जयपुर के लिए रेफर किया गया .
जब परिजन जयपुर के लिए सुनील को लेकर जा रहे थे तो रास्ते में ही सुनील ने दम तोड़ दिया .संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पुलिसकर्मी की मौत की सूचना जैसे ही इलाका पुलिस को लगी, तब इलाका पुलिस द्वारा सुनील कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
कांस्टेबल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.