मथुराः जनपद में बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एक पुलिस थाना खोला गया है. इस थाने में दो दिनों के अंदर कुल 15 बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. थाने में 30 लोगों का स्टाफ होगा, जो जनपद की पांच तहसील सहित नगर निगम के क्षेत्र को कवर करेंगे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः केजीएमयू में 2 घंटे तक गुल रही बिजली, हलाकान हुए मरीज
बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए खुला पुलिस थाना
- बिजली चोरी की घटना रोकने के लिए जनपद में पुलिस थाना खोला गया.
- यह पुलिस थाना शहर के कृष्णा नगर एरिया में खोला गया है.
- थाने में 30 लोगों का स्टाफ मौजूद होगा.
- जो जनपद की पांच तहसील सहित नगर निगम के एरिया को कवर करेगा.
- थाने में बिजली चोरी की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की जाएंगी.
- थाने में दो दिनों में कुल 15 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं.
बिजली चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस थाना तैयार किया गया है. शासन से 30 लोगों के स्टाफ की स्वीकृति मिली है. दो दिनों में बिजली चोरी की 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं. बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- गौरव, कर्मचारी, पुलिस थाना