मथुरा: लॉकडाउन के आठवें दिन जनपद के सभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. जिला प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर सड़कों पर भ्रमण कर रहे हैं, जिला प्रशासन के समझाने के बाद भी शहर के गोविंदनगर इलाकों में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे.
![बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6619584_69_6619584_1585730965105.png)
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश में लॉकडाउन की स्थिति बरकरार है. कान्हा की नगरी में भी आठवें दिन लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन के बार-बार समझाने के बाद भी कुछ इलाकों में पुलिस द्वारा बुधवार को सख्ती से कार्रवाई की गई. शहर के गोविंदनगर इलाके में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का पालन न करने पर कार्रवाई की है.
![बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6619584_614_6619584_1585730873194.png)
इसे भी पढ़ें-मथुरा: लॉकडाउन ने बढ़ाई लोगों की समस्या, पैदल ही घर जाने को मजबूर लोग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर जनपद में लॉकडाउन की स्थिति बरकरार है. शहर के कुछ इलाकों में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की है. लॉकडाउन का लोग पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.