मथुरा: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन जारी किया गया है. इसके कारण कई लोग अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. हालांकि फंसे हुए लोगों की मदद के लिए सरकार ने बसें शुरू कर दी हैं, जिससे लोग अपने घर लौट रहे हैं. वहीं मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोगों की मदद कर रहे हैं.
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोगों को मथुरा से बस में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर रहे हैं. जनपद में अन्य बॉर्डर से सैकड़ों लोग प्रवेश कर रहे हैं. इनको मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी पुलिस बल के साथ बसों में बैठाकर उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है. इसके साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं संक्रमण से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की बात कही गई.