मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बीते दिनों किशोरी घर से बाजार सामान लेने गई थी, इस दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. पीड़ित परिजनों ने पड़ोसी युवक पर शक जताते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जांच में जुटी पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसियों पर अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया था. पीड़ित पिता के मुताबिक किशोरी उस समय गायब हो गई थी जब वह घर से बाजार सामान लेने के लिए गई थी. काफी तलाशने के बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका. जानकारी करने पर पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाले कुछ युवकों द्वारा किशोरी को कहीं ले जाया गया है. पीड़ित पिता ने थाना गोवर्धन में तहरीर देकर पुलिस से अपनी लड़की की बरामदगी की गुहार लगाई. गोवर्धन पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम के साथ-साथ सर्विलांस एवं एसओजी की टीम भी इस घटना के खुलासे में लगी हुई थी.
इसे भी पढे़ं- मासूम की अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को भेजा गया जेल
रविवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए युवक और किशोरी को अडिंग बाईपास स्थित तिराहे से बरामद कर लिया. किशोरी को मेडिकल के लिए मथुरा जिला अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपी राहुल गांव मोरा थाना वृंदावन का निवासी है. फिलहाल वह गोवर्धन थाना क्षेत्र में रह रहा था. आरोपी को धारा 363 और 368 में जेल भेज दिया गया.