मथुरा: जिले के कोतवाली क्षेत्र में 3 सितंबर को बैंक के बाहर दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटी हुई रकम में से एक लाख रुपये और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- 3 सितंबर को रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी से हुई लूट का खुलासा
- बदमाशों ने पीएनबी के बाहर लूटे थे 4 लाख 15 हजार रुपये
- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चार आरोपी अभी भी फरार
- यूपी के कई शहरों सहित तमिलनाडु और राजस्थान में भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
दो लुटेरे गिरफ्तार, चार की तलाश जारी
रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी रमेश चंद्र मीणा 3 सितंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौंख रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से अपने खाते से चार लाख 15 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे. इस दौरान बैंक के बाहर बदमाशों ने हथियार के बल पर रमेश चंद्र मीणा से रुपये लूट लिए और फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल दो लुटेरों को लूटी हुई रकम में से एक लाख एक हजार आठ सौ दस रुपये और लूट में प्रयुक्त की हुई स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है.
घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि दिनांक 3 सितंबर को पंजाब नेशनल बैंक सौंख रोड थाना कोतवाली क्षेत्र में रमेश चंद्र मीणा नामक व्यक्ति से चार लाख 15 हजार रुपये की लूट हुई थी. इस घटना में छह अभियुक्त सम्मिलित पाए गए हैं. इसमें पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों पर कई राज्यों में दर्ज है केस
यह एक ऑर्गेनाइज गिरोह है, जिसके सदस्य जो कल्याणपुर, कानपुर नगर, डबाना, अलीगढ़, मेरठ आदि क्षेत्र के रहने वाले हैं. यह गिरोह केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि तमिलनाडु तक ऑपरेट करता है और इनके खिलाफ तमिलनाडु के मदुरई में और राजस्थान के भरतपुर में मुकदमे दर्ज हैं. यही नहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मेरठ, मथुरा, कानपुर नगर में इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हैं.