मथुरा: फरह थाना क्षेत्र झुडावई गांव में 2011 में जमीन विवाद में हुई मां और पोती की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इंद्रदेव नाम के हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि 2011 में जमीन विवाद के चलते आरोपी ने अपनी मां और अपनी ही बेटी की हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
चाचा से बदला लेने के लिए कर दी तीन हत्याएं
- अपने चाचा थान सिंह को फंसाने के लिए इंद्रदेव तीन लोगों की हत्या कर चुका है.
- पुलिस ने गुरुवार देर रात फरह थाना क्षेत्र इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
- इंद्रदेव ने 2011 में जमीन विवाद के चलते अपनी मां प्रेमवती और अपनी बेटी सुनीता की हत्या कर दी थी. उसके बाद वह फरार हो गया.
- आरोपी ने चाचा को फंसाने के लिए दिलीप नाम के युवक की भी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
- मौका-ए वारदात पर अपने चाचा थान सिंह का आधार कार्ड भी छोड़ दिया, ताकि पुलिस को शक हो कि थान सिंह ने दिलीप की हत्या की है.
पुलिस ने एक ऐसे केस का खुलासा किया है, जिसके कोई सबूत नहीं थे. पुलिस ने मां-बेटी की हत्या और दिलीप की हत्या करने वाले इंद्रदेव को गिरफ्तार किया. शातिर अपराधी इंद्रदेव अपने चाचा को फंसाने के लिए तीन हत्याएं कर चुका है. इंद्रदेव और थान सिंह का पुराना जमीन विवाद का मामला चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी क्राइम, मथुरा