मथुरा: जनपद सदर बाजार थाना क्षेत्र औरंगाबाद में तीन दिन पूर्व ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना सामने आई थी. जिसका खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया. इस मामले में पुलिस ने महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर 17 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई है. अभी दो बदमाशों की तलाश जारी है.
12 मई को हुई थी घटना
दरअसल, 12 मई को दिनदहाड़े औरंगाबाद स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर 21 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए थे. बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक जांच टीम को कुछ अहम सुराग हाथ लगा. आगरा आईजी ए सतीश गणेश के नेतृत्व में पांच टीमें बदमाशों की तलाश के लिए गठित कर दी गईं.
आईजी ए सतीश गणेश ने दी जानकारी
आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि बैंक लूट के बाद अहम सुराग हाथ लगे थे. पुलिस ने संदिग्ध बदमाशों की सोशल अकाउंट खंगालना शुरू किया तो उसमें से एक कड़ी पुलिस के हाथ लगी. पुलिस ने शातिर अपराधी सम्राट, राहुल गौतम, अंकित, अवनीत परविंदर और एक महिला को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 17 लाख रुपये की नगदी, एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि सम्राट ने 15 दिन पूर्व बैंक के आसपास घूम कर रेकी की थी. उसके बाद बैंक लूट की साजिश रची गई थी. दो अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.