ETV Bharat / state

मथुरा: बैंक में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, महिला समेत पांच गिरफ्तार - बैंक लूट पाट का खुलासा

मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र औरंगाबाद में तीन दिन पूर्व हुई बैंक डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पिछले दिनों ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना सामने आई थी. जिसमें नकाबपोश बदमाशों ने बैंक से 21 लाख रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए थे.

बैंक लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैंक लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 14, 2020, 2:18 PM IST

मथुरा: जनपद सदर बाजार थाना क्षेत्र औरंगाबाद में तीन दिन पूर्व ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना सामने आई थी. जिसका खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया. इस मामले में पुलिस ने महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर 17 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई है. अभी दो बदमाशों की तलाश जारी है.

12 मई को हुई थी घटना

दरअसल, 12 मई को दिनदहाड़े औरंगाबाद स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर 21 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए थे. बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक जांच टीम को कुछ अहम सुराग हाथ लगा. आगरा आईजी ए सतीश गणेश के नेतृत्व में पांच टीमें बदमाशों की तलाश के लिए गठित कर दी गईं.

आईजी ए सतीश गणेश ने दी जानकारी
आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि बैंक लूट के बाद अहम सुराग हाथ लगे थे. पुलिस ने संदिग्ध बदमाशों की सोशल अकाउंट खंगालना शुरू किया तो उसमें से एक कड़ी पुलिस के हाथ लगी. पुलिस ने शातिर अपराधी सम्राट, राहुल गौतम, अंकित, अवनीत परविंदर और एक महिला को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 17 लाख रुपये की नगदी, एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि सम्राट ने 15 दिन पूर्व बैंक के आसपास घूम कर रेकी की थी. उसके बाद बैंक लूट की साजिश रची गई थी. दो अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

मथुरा: जनपद सदर बाजार थाना क्षेत्र औरंगाबाद में तीन दिन पूर्व ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना सामने आई थी. जिसका खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया. इस मामले में पुलिस ने महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर 17 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई है. अभी दो बदमाशों की तलाश जारी है.

12 मई को हुई थी घटना

दरअसल, 12 मई को दिनदहाड़े औरंगाबाद स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर 21 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए थे. बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक जांच टीम को कुछ अहम सुराग हाथ लगा. आगरा आईजी ए सतीश गणेश के नेतृत्व में पांच टीमें बदमाशों की तलाश के लिए गठित कर दी गईं.

आईजी ए सतीश गणेश ने दी जानकारी
आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि बैंक लूट के बाद अहम सुराग हाथ लगे थे. पुलिस ने संदिग्ध बदमाशों की सोशल अकाउंट खंगालना शुरू किया तो उसमें से एक कड़ी पुलिस के हाथ लगी. पुलिस ने शातिर अपराधी सम्राट, राहुल गौतम, अंकित, अवनीत परविंदर और एक महिला को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 17 लाख रुपये की नगदी, एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि सम्राट ने 15 दिन पूर्व बैंक के आसपास घूम कर रेकी की थी. उसके बाद बैंक लूट की साजिश रची गई थी. दो अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.