मथुरा: बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत खायरा गांव से गोवर्धन की तरफ कालाबाजारी के लिए ट्रैक्टर में भरकर गेहूं की 125 बोरियां ले जाई जा रही थी. इसकी सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़ लिया गया. पुलिस द्वारा पूर्ति निरीक्षक को सूचना दे दी गई, जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू की.
घटना शुक्रवार शाम की है, जब कालाबाजारी के लिए गेहूं की 125 बोरियां ट्रैक्टर में भरकर खायरा गांव से गोवर्धन की तरफ ले जाई जा रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि कालाबाजारी के लिए सरकारी राशन ले जाया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- मथुरा: लॉटरी के नाम पर लाखों की लूट, महिला पर धोखाधड़ी का आरोप
पूर्ति निरीक्षक को सूचना दे दी गई. वहीं पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कुल गेहूं की 125 बोरियां बरामद की गई हैं. सभी बोरियों का वजन कराया गया है, जो भी खामियां होंगी उसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को दे दी जाएगी. खामियां मिलने पर राशन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस को सूचना मिली कि बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत खायरा गांव से गोवर्धन की तरफ कालाबाजारी के लिए सरकारी गेहूं की 125 बोरियां ट्रैक्टर में भरकर ले जाई जा रही हैं. पुलिस ने पूर्ति अधिकारी को सूचना देते हुए ट्रैक्टर सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पूर्ति अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए कालाबाजारी के लिए ले जाई जा रही 125 गेहूं की बोरियां कब्जे में ले लिया और पूर्ति निरीक्षक जांच में जुट गए.
-मोहन प्रकाश उपाध्याय, पूर्ति निरीक्षक