मथुरा: जिले में 5 महीने पहले बाजना पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि साजिश कर पत्नी ने अपने प्रेमी के और उसके साथी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को बाजना पुल के समीप फेंककर फरार हो गए थे.
हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत 29 फरवरी 2020 को बाजना पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त अजीज अंसारी निवासी झारखंड के रूप में की थी. अजीज के परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन मथुरा पहुंकर थाना हाइवे में मुकदमा दर्ज कराया था. शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण गला घोटना पाया गया था.
एक आरोपी था गिरफ्तार
इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इस मामले में महावीर पुत्र श्यामलाल निवासी मलरिया मिर्जापुर शाहजहांपुर, जिसने अजीज की हत्या करने में अपने दोस्त की मदद की थी. पुलिस ने उसे 15 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अजीज की पत्नी तहमून बीबी और उसका प्रेमी गजेंद्र पाल फरार चल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पत्नी ने कबूला अपना जुर्म
पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि अपने प्रेमी गजेंद्र पाल के साथ अवैध संबंध के चलते वह झारखंड से भागकर अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. अपने पति से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी गजेंद्र और उसके साथी महावीर के साथ मिलकर पति अजीज अंसारी की गला घोट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को फेंक कर फरार हो गए थे.
29 फरवरी को थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. बाद में उसकी शिनाख्त हुई. इस घटना से संबंधित दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें एक अभियुक्त की पत्नी और दूसरा उसका प्रेमी बताया गया है. दोनों 29 फरवरी से फरार चल रहे थे.
-उदय शंकर सिंह, एसपी सिटी