मथुरा: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक चौराहे के नजदीक 16 अगस्त को एक करोड़ 5 लाख रुपये लूटने वाले एक मुख्य आरोपी समेत तीन अन्य साथियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इन शातिरों ने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियारों के बल पर व्यापारी से करोड़ों की लूट को अंजाम दिया था. हालांकि, पुलिस वारदात में सहयोगी रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी थी. शुक्रवार की रात्रि मुख्य आरोपी समेत तीन अन्य आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं, लूटी हुई रकम से 44 लाख 44,500 रुपये बरामद कर बदमाशों को जेल भेज दिया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि बाघ बहादुर चौकी क्षेत्र में अंकित बंसल और मुकुल बंसल की दुकान है. वो 16 अगस्त को बैंक में एक करोड़ 5 लाख रुपये कैश जमा करने के लिए जा रहे थे. तभी, बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर पूरी रकम लूट ली. घटना के अनावरण के लिए टीमें लगाई गईं थी. लगातार सीसीटीवी कैमरों को फॉलो किया जा रहा था. इस घटना के क्रम में पहले तीन अभियुक्त और उनके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उनके पास से 44 लाख 86 हजार रुपये की नगदी भी बरामद कर ली गई थी. इस वारदात का मुख्य आरोपी अरविंद (थाना सादाबाद हाथरस का हिस्ट्रीशीटर) की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम लगाई गई थी.
इसे भी पढ़ें-ITBP जवान की मौत का मामला, घटना की रात मित्र की पत्नी से किया था प्यार का इजहार
अरविंद का भाई अरुण (जिसके ऊपर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं) लूटी हुई रकम को ठिकाने लगाने में और साक्ष्य मिटाने में उसका अहम सहयोगी रहा है, वह भी गिरफ्तार हुआ है. एक अपराधी विनय कुमार जिसने मुखबिरी में सहभागिता निभाई थी, उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस प्रकरण के संबंध में अब तक 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. शुक्रवार को मुठभेड़ में मुख्य आरोपी सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई रकम में से 44 लाख 44,500 रुपये की नकदी बरामद की गई है. अब तक की कुल बरामदगी है 89 लाख 30 हजार 500 रुपये की हो गई है. मुख्य आरोपी अरविंद एक लाख रुपए का इनामी भी है. पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कर रही है.
इसे भी पढ़ें-पत्नी को था इस बात से एतराज... तो पति ने दिया तीन तलाक