मथुरा: जिले में गोवर्धन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हरियाणा राज्य से शराब की तस्करी कर बिक्री के लिए यूपी सहित अन्य राज्यों में ले जाई जा रही थी. पुलिस ने देसी शराब की 320 पेटी सहित टाटा कैंटर को कब्जे में ले लिया है. बाजार में पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है.
अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
- जिले में एसएसपी के निर्देशन में और क्षेत्र अधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
- इस चेकिंग अभियान के तहत गोवर्धन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
- हरियाणा से लाई जा रही अवैध देसी शराब की लगभग 320 पेटियां पुलिस ने बरामद की है.
- क्षेत्राधिकारी गोवर्धन ने बताया कि तस्कर शराब को हरियाणा से ले जाकर उत्तर प्रदेश और दूसरे प्रांतों में बेचा करते थे.
- इस मामले में अवैध देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: गोदाम में मिला सर्राफा व्यापारी का शव