ETV Bharat / state

मथुरा: शराब न लाने पर दोस्त को उतार दिया मौत के घाट, गिरफ्तार - मथुरा कोसीकला थाना

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 8 जून की रात एक युवक का उसके दोस्त से शराब लाने को लेकर कहासुनी हो गई थी. बात इतनी बढ़ गई थी कि युवक ने दोस्त पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

mathura police
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:02 PM IST

मथुरा: जिले में थाना कोसीकला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब सूचना पर पुलिस ने 8 जून को हुई निर्मम हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त मंगतू ने शराब न लाने पर अपने दोस्त जगबीर की ईंट से हमला कर हत्या कर दी थी और शव को नाले में फेंक कर फरार हो गया था. जिसके बाद से ही पुलिस घटना की जांच में लगी हुई थी.

कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत मीना नगर का रहने वाला मंगतू और छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत खायरा नगरिया का रहने वाला उसका दोस्त जगबीर 8 जून को अनाज मंडी भातू कॉलोनी के पास बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान शराब खत्म हो गई, जिसके बाद मंगतू ने जगबीर से शराब लाने के लिए कहा. इस पर दोनों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई और मंगतू ने पास में पड़ी हुई ईंट से हमला कर जगबीर की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते हुए एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि दिनांक 8 जून की रात में कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति जगबीर की हत्या कर दी गई थी. हत्या अज्ञात अभियुक्त द्वारा की गई थी. विवेचना में एक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया था, जिसका नाम मंगतू निवासी कोसीकला है. उसको गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि शराब के नशे में उसके द्वारा यह घटना की गई है. अभियुक्त के कब्जे से आला कत्ल ईंट और घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद की गई है. जिसे परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मथुरा: दो पक्षों में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल

मथुरा: जिले में थाना कोसीकला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब सूचना पर पुलिस ने 8 जून को हुई निर्मम हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त मंगतू ने शराब न लाने पर अपने दोस्त जगबीर की ईंट से हमला कर हत्या कर दी थी और शव को नाले में फेंक कर फरार हो गया था. जिसके बाद से ही पुलिस घटना की जांच में लगी हुई थी.

कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत मीना नगर का रहने वाला मंगतू और छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत खायरा नगरिया का रहने वाला उसका दोस्त जगबीर 8 जून को अनाज मंडी भातू कॉलोनी के पास बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान शराब खत्म हो गई, जिसके बाद मंगतू ने जगबीर से शराब लाने के लिए कहा. इस पर दोनों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई और मंगतू ने पास में पड़ी हुई ईंट से हमला कर जगबीर की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते हुए एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि दिनांक 8 जून की रात में कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति जगबीर की हत्या कर दी गई थी. हत्या अज्ञात अभियुक्त द्वारा की गई थी. विवेचना में एक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया था, जिसका नाम मंगतू निवासी कोसीकला है. उसको गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि शराब के नशे में उसके द्वारा यह घटना की गई है. अभियुक्त के कब्जे से आला कत्ल ईंट और घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद की गई है. जिसे परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मथुरा: दो पक्षों में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.