ETV Bharat / state

फर्जी कागजात बनाकर खाली पड़ी जमीनों पर कर लेते कब्जा, पुलिस ने 6 लोगों को दबोचा - मथुरा में पुलिस

मथुरा में पुलिस ने फर्जी वसीतयत तैयार करके जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग में शामिल 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए आरोपी उस जमीन का फर्जी बैनामा करते थे जिनके मालिकों की मृत्यु हो चुकी होती है या फिर विदेश में रह रहे हैं

etv bharat
जैंत थाना पुलिस
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 5:55 PM IST

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय

मथुराः जैंत थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर फर्जी वसीयत तैयार कर जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह गिरोह वृंदावन और उसके आसपास के क्षेत्रों में पहले उस जमीन को चिन्हित करता था, जो काफी समय से खाली पड़ी हुई थी. जमीन का मालिक या तो मर गया होता था या फिर वह विदेश में रह रहा होता था. फिर, यह गैंग उस जमीन की फर्जी वसीयत तैयार कराता था और उसके बाद गैंग के सदस्य ही आपस में उस जमीन का नकली चेक लगाकर आपस में खरीद-फरोख्त करते थे. जमीन के फर्जी बैनामा करने के साथ ही जमीन के ऊपर मोटा लोन भी लेते थे.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र अधिकारी सदर के नेतृत्व में जैंत थाना पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए जमीनों का फर्जी बैनामा करके धन अर्जित करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इसमें 5 अपराधी शामिल हैं, जिनका मास्टरमाइंड दीपांशु और सोनू है. इनको गिरफ्तार किया गया है. यह लोग ऐसी जमीनों की फर्जी वसीयत बनाकर उसका बैनामा करा लेते थे, जिनके मालिकों की मृत्यु हो चुकी होती थी या फिर विदेश में रह रहे हैं.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 'विकास प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार जमीन की बिक्री की गई थी. क्रेता द्वारा उसे खरीदा गया था. क्रेता एक महिला थी, जिनकी मृत्यु हो गई थी. इसके बाद जो आवेदक था वह उस प्लॉट का केयर टेकर था. उसके द्वारा शिकायत की गई कि कुछ फर्जी लोग हमारी जमीन का बैनामा कर रहे हैं और इन लोगों द्वारा पहले भी इसी तरह से जो लोग विदेश में रह रहे हैं उनका फर्जी बैनामा कर लिया है. इस शिकायत पर तत्काल मामले की जांच कराई गई और 24 घंटे के अंदर यह साफ हो गया कि इस तरह का फर्जीवाड़ा आरोपियों द्वारा किया गया है'.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 'दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर यह साबित हुआ कि इनके द्वारा फर्जी तरह से जो गैर मौजूद मालिक हैं, उनके प्लॉट का फर्जी बैनामा करके खरीद-फरोख्त का काम किया जा रहा था. इस गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. दो मामले इनके द्वारा जो किए गए थे वह सामने आ चुके हैं. जब यह मामला लोगों के संज्ञान में आएगा तो हो सकता है और लोग भी सामने आएंगे, उससे यह और साफ होगा कि इनके द्वारा और कितने कृत्य किए गए हैं और इस तरह के कार्य करने वाले अन्य लोगों पर भी हमारी निगाहें हैं.

जिस तरह से फर्जी कृत्य करके अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं और लोगों के मेहनत की कमाई से उन्होंने जमीन खरीदी है, उसको फर्जी कागजात बनाकर बेचते हैं और उसे नुकसान पहुंचाते हैं. पुलिस इस गैंग द्वारा किए गए अन्य मामलों की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए आपराधिक कृत्य अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.

पढ़ेंः Saharanpur Crime News: फर्जी बैनामा कराने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार, ऐसे फंसाते थे ग्राहक

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय

मथुराः जैंत थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर फर्जी वसीयत तैयार कर जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह गिरोह वृंदावन और उसके आसपास के क्षेत्रों में पहले उस जमीन को चिन्हित करता था, जो काफी समय से खाली पड़ी हुई थी. जमीन का मालिक या तो मर गया होता था या फिर वह विदेश में रह रहा होता था. फिर, यह गैंग उस जमीन की फर्जी वसीयत तैयार कराता था और उसके बाद गैंग के सदस्य ही आपस में उस जमीन का नकली चेक लगाकर आपस में खरीद-फरोख्त करते थे. जमीन के फर्जी बैनामा करने के साथ ही जमीन के ऊपर मोटा लोन भी लेते थे.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र अधिकारी सदर के नेतृत्व में जैंत थाना पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए जमीनों का फर्जी बैनामा करके धन अर्जित करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इसमें 5 अपराधी शामिल हैं, जिनका मास्टरमाइंड दीपांशु और सोनू है. इनको गिरफ्तार किया गया है. यह लोग ऐसी जमीनों की फर्जी वसीयत बनाकर उसका बैनामा करा लेते थे, जिनके मालिकों की मृत्यु हो चुकी होती थी या फिर विदेश में रह रहे हैं.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 'विकास प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार जमीन की बिक्री की गई थी. क्रेता द्वारा उसे खरीदा गया था. क्रेता एक महिला थी, जिनकी मृत्यु हो गई थी. इसके बाद जो आवेदक था वह उस प्लॉट का केयर टेकर था. उसके द्वारा शिकायत की गई कि कुछ फर्जी लोग हमारी जमीन का बैनामा कर रहे हैं और इन लोगों द्वारा पहले भी इसी तरह से जो लोग विदेश में रह रहे हैं उनका फर्जी बैनामा कर लिया है. इस शिकायत पर तत्काल मामले की जांच कराई गई और 24 घंटे के अंदर यह साफ हो गया कि इस तरह का फर्जीवाड़ा आरोपियों द्वारा किया गया है'.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 'दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर यह साबित हुआ कि इनके द्वारा फर्जी तरह से जो गैर मौजूद मालिक हैं, उनके प्लॉट का फर्जी बैनामा करके खरीद-फरोख्त का काम किया जा रहा था. इस गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. दो मामले इनके द्वारा जो किए गए थे वह सामने आ चुके हैं. जब यह मामला लोगों के संज्ञान में आएगा तो हो सकता है और लोग भी सामने आएंगे, उससे यह और साफ होगा कि इनके द्वारा और कितने कृत्य किए गए हैं और इस तरह के कार्य करने वाले अन्य लोगों पर भी हमारी निगाहें हैं.

जिस तरह से फर्जी कृत्य करके अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं और लोगों के मेहनत की कमाई से उन्होंने जमीन खरीदी है, उसको फर्जी कागजात बनाकर बेचते हैं और उसे नुकसान पहुंचाते हैं. पुलिस इस गैंग द्वारा किए गए अन्य मामलों की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए आपराधिक कृत्य अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.

पढ़ेंः Saharanpur Crime News: फर्जी बैनामा कराने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार, ऐसे फंसाते थे ग्राहक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.