मथुरा: पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए 5 से 20 जून तक गंभीर और विशेष अपराधों से संबंधित एक अभियान 'ऑपरेशन स्ट्राइक' चलाया गया था. जिसमें पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे या गंभीर अपराधों को अंजाम देकर पुलिस से भाग रहे अपराधियों को चिन्हित कर धर दबोचा. साथ ही लंबित विवेचनाओं का सफल अनावरण किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा में दिनांक 5 से 20 जून तक गंभीर और विशेष अपराधों से संबंधित एक अभियान ऑपरेशन स्ट्राइक के नाम से चलाया गया था. इसमें 45 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान विशेष रूप से हत्या से संबंधित 11 मुजरिम, दुष्कर्म से संबंधित 7 मुजरिम, दहेज हत्या से संबंधित 6 मुजरिम, जानलेवा हमला से संबंधित 15, गैंगस्टर एक्ट और लूट से संबंधित दो-दो अपराधियों को अरेस्ट किया गया है.
इसके अलावा 10 हजार के इनामी अपराधी को भी अरेस्ट किया गया है. साल 2013, 2018, 2019 से संबंधित पांच ऐसे मुजरिम अरेस्ट किए गए हैं, जो काफी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर थे. इसके अतिरिक्त 28 ऐसी विवेचना हैं, जो काफी लंबे समय से लंबित पड़ी हुई थी, उनका भी सफल अनावरण हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगे आने वाले समय में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई चलती रहेगी.
मथुरा पुलिस द्वारा चलाया गया 15 दिवसीय अभियान काफी सफल रहा. इस अभियान के दौरान गंभीर अपराधों से संबंधित काफी समय से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. अभियान के दौरान हत्या के प्रयास से संबंधित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. गंभीर अपराधों से संबंधित अज्ञात में पंजीकृत मामलों का भी सफल अनावरण किया गया.