ETV Bharat / state

मथुरा: लॉकडाउन का उल्लंघन, 666 के खिलाफ FIR दर्ज - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के मथुरा में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है. पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ अभी तक 182 मुकदमा पंजीकृत किए हैं. मथुरा पुलिस इन लोगों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रख रही है.

पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर की कार्रवाई.
पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर की कार्रवाई.
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 4:10 AM IST

मथुरा: सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि, नोवल कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोग घरों में रहें, सुरक्षित रहें और लोगों से दूरी बना कर रखें. बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और लॉकडाउन का पालन करें. लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित कर उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में मथुरा पुलिस द्वारा मथुरा में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई है.

मथुरा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने ईटीवी भारत को बताया कि जब से लॉकडाउन प्रभावी हुआ है, तब से ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसमें अभी तक 182 मुकदमा पंजीकृत किए जा चुके हैं, जिसमें 666 व्यक्तियों को बुक किया गया है.

इसके अलावा भारी संख्या में वाहनों के चालान किए गए हैं, और बहुत से वाहन सीज किए गए हैं. जो भी उल्लंघनकर्ता ऐसी कोई हरकत करता है, उसके लिए हमने एक हेल्पलाइन नंबर चालू किया है. यदि किसी व्यक्ति के पास लॉकडाउन के उल्लंघन की कोई भी फोटो, वीडियो या जानकारी है. वह तत्काल हमें शेयर करें, उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: दरोगा का रुपए लेते वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

मथुरा पुलिस द्वारा लगातार लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके चलते मथुरा पुलिस ऐसे लोगों पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं जो लॉकडाउन के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ऐसे लोगों को मथुरा पुलिस द्वारा ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यमों से चिन्हित किया जा रहा है. इन लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है.

मथुरा: सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि, नोवल कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोग घरों में रहें, सुरक्षित रहें और लोगों से दूरी बना कर रखें. बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और लॉकडाउन का पालन करें. लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित कर उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में मथुरा पुलिस द्वारा मथुरा में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई है.

मथुरा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने ईटीवी भारत को बताया कि जब से लॉकडाउन प्रभावी हुआ है, तब से ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसमें अभी तक 182 मुकदमा पंजीकृत किए जा चुके हैं, जिसमें 666 व्यक्तियों को बुक किया गया है.

इसके अलावा भारी संख्या में वाहनों के चालान किए गए हैं, और बहुत से वाहन सीज किए गए हैं. जो भी उल्लंघनकर्ता ऐसी कोई हरकत करता है, उसके लिए हमने एक हेल्पलाइन नंबर चालू किया है. यदि किसी व्यक्ति के पास लॉकडाउन के उल्लंघन की कोई भी फोटो, वीडियो या जानकारी है. वह तत्काल हमें शेयर करें, उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: दरोगा का रुपए लेते वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

मथुरा पुलिस द्वारा लगातार लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके चलते मथुरा पुलिस ऐसे लोगों पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं जो लॉकडाउन के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ऐसे लोगों को मथुरा पुलिस द्वारा ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यमों से चिन्हित किया जा रहा है. इन लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.